मैं तेरा हो गया
तेरे रूठने भर से मैं वही पिघल गया
क्या करू मैं मेरे दिल में बसती है तू
मैं तो तेरी अदाओं पर फिदा हो गया।-
हिम्मती प्रेमिकाएं पत्नियां बन जाती हैं
बाकी सब कविताएं बन जाती हैं।।-
बंदी को खोजन निकले,
बंदी मिले न कोई।
भईया-भईया सब कहे,
सईया कहे न कोई।।
😂😂— % &-
हर हर्फ़ की लिखूँ किताब या ग्रंथ कोई
ऐ जिंदगी तेरे किस्से कुछ समझ नहीं आते...
कितने अरमान है मेरे जिन्हें जी सकूँ
क्यों मेरे ख्वाब ही मेरे समझ नहीं आते...
काँटे बिछाये है तुमने हर पथ पर मेरे
तेरे ये शगूफे जिंदगी समझ नहीं आते...
यूं तो हर इम्तिहान में अव्वल था 'हसरत'
जाने क्यों अब तेरे सवाल समझ नहीं आते...-
जिसको जो कहना है कहने दे
तू जैसा है खुद को वैसा रहने दे
आना जाना वक़्त का लगा रहता है
जिसको जो गलतफहमी है रहने दे।-
देख लो एक बार अगर,
इश्क़ की शुरुवात हो जाये
कुछ मैं जलूं कुछ तुम बुझो,
और ये सर्दी पार हो जाये-
मैं अहिंसा की ताकत को भी जानता हूँ
लेकिन सबसे पहले भगतसिंह,आजाद जी को मानता हूँ 🇮🇳
आप सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-
बड़ी कोशिश की.....
की उसे थप्पड़ मार दूं....
बेवफाई के एवज में....
लेकिन बेवफा तो वो थी...
मैं थोड़ी.......-
की अब बस तुझे भूलने के लिए याद करता हूँ
कुछ हद तक अपनी आदतों से सुधर रहा हूँ मैं
जानता हूँ तूने बदल लिया है शहर अपना
फिर भी तेरी ही गलियों से गुजर रहा हूँ मैं
और तू खिड़की पे नही फिर भी गुलाब फेंक आया
ये किस बेशर्मी पर उतर रहा हूँ मै।
#कान्हाजी-
मोहब्बत
भ्रष्टाचार की तरह
कभी खत्म नहीं होती
बस बाबुओं का तबादला
हो जाता है 🤣🤣-