Writerbaz Raj   (Rajat Raj)
24 Followers · 1 Following

read more
Joined 20 October 2020


read more
Joined 20 October 2020
25 JUN 2023 AT 19:12

"खामोशी है चारों ओर; पर दिल में मचा शोर है,
साफ-साफ कुछ नहीं; कोहरा सा छाया हर ओर है,
अपना बनकर लूटना; फितरत है अब लोगों की,
क्या जाने कोई; छिपा किसके मन में चोर है।"

-


18 JUN 2023 AT 0:29

"न उम्मीद कर किसी से; न किसी से कोई आश रख,
सख्त लौंडा बन जा तू; और पत्थर का दिल पास रख।"

-


10 JUN 2023 AT 7:59

"देख लिया सबको; आज़मा के,
हर रिश्ते को मैंने; निभा के,
बस मतलब तक; अपने है सब,
झूठे हैं सारे रिश्तें; जहां के।"

-


10 JUN 2023 AT 7:53

"लाख कर ले कोशिश कोई; पर अब टूटने न वाला,
दिल कांच का था कभी; अब पत्थर का कर डाला,
हुआ करता था; बात-बात पर मायूस ये भी,
बदल गया अंदाज मेरा; अब न शौक ये पाला।"

-


6 JUN 2023 AT 22:19

"न किसी से शिकायत; न कोई गिला,
सब मंजूर किया मैंने; जिंदगी जो तुझसे मिला,
फ़र्क नहीं पड़ता अब; चाहे किसी को बुरा लगे,
बदल गया हूं मैं; अब रहता मेरा चेहरा खिला-खिला।"

-


6 JUN 2023 AT 8:10

"मतलबी हैं लोग; हैं मतलबी ज़माना,
कर ले खूब मीठी बातें; पर इनकी बातों में न आना।"

-


2 JUN 2023 AT 22:46

"मिलता है सुकून मुझे; अब तो रातों में,
तन्हाईं लुभाने लगी; हर बुरें हालातों में,
कर ली हमने तब से; अंधेरों से यारी,
जबसे बुरा पाया है खुद को; उनकी हर बातों में।"

-


2 JUN 2023 AT 22:37

"मेरी मोहब्बत से आज फिर; मुझे मिला दो,
एक प्याली चाय की; कोई मुझे पिला दो।"

-


1 JUN 2023 AT 9:17

"ऐ जिंदगी मैं बदल गया; अब तेरी बारी है,
किस्मत से है तेरा झगड़ा; और मैंने कर ली यारी है।"

-


30 MAY 2023 AT 9:16

"तूने कहा; मैंने छोड़ दिया,
कर लिया खुद को; तेरी जिंदगी से दूर,
हर पल चाही थी मैंने; सिर्फ तेरी खुशी,
बस तेरी खुशी की खातिर ही; मैं हुआ था मजबूर।"

-


Fetching Writerbaz Raj Quotes