They say Lord works in mysterious ways ;
And so I fell in love with mystery since then !
-
जिन्होंने खुद को मिटाया जहाँ के लिए
शख्सियत से वो अपनी खुदा बन गए
जो हरदम राहत बने हैं सभी के लिए
वही फिर सारे जगत के प्रभू बन गये
प्रभू ने नियम जो बनाये धरा के लिए
उनका मनोभाव से अनुसरण तुम करो
सब जगत एक सा न कोई छोटा बड़ा
प्यार बांटो न कभी उनसे नफ़रत करो
यहाँ जो समझते हैं गैरों की मजबूरियाँ
वही प्रभू की नजरों में नेक दिल बन गए
जिन्होंने खुद को मिटाया जहाँ के लिए
शख्शियत से वो अपनी खुदा बन गए
-
दूर रहना पड़ता है
प्रेम का अमृत पीने के लिए
थोड़ा जहर भी पीना पड़ता है।-
जब सपनें तुम्हारे बड़े हो तो,
कष्ट सहना पड़ता है,
लाखों लोग तुम्हे गिराने की कोशिश करे तो,
कष्ट सहना पड़ता है,
तुमने जो राह चुनी है अपने लिए वो आसान नहीं होगी,
अपने सपनों के रास्ते में चुनौतियाँ बहुत होगी,
तू रखना हौसला अपने अंदर लाख़ कष्ट भी आए तो,
लड़ जाना हर मुश्किल से भी जीत की राह पर।
-
महान योद्धा बनने के लिए ;
दृढ़ संकल्प हो ,सालों के संघर्ष पर डटे रहकर,
दुःख को गले लगा ,घास की रोटी खाकर ,
अकबर को युद्ध में पराजित करना पड़ता है,
वीर महाराणा प्रताप बनने के लिए ।
अखंड राष्ट्र की रक्षा,संपूर्ण भारत को एकजुट कर,
आजीवन देश को न्योछावर कर,
औरंगजे़ब को युद्ध में हराना पड़ता है,
वीर छत्रपति शिवाजी बनने के लिए ।
राजसी सुखों को ठुकरा,जंगल-जंगल भटक कर,
चौदह साल वनवास की कठिनाई का सामना,
रावण को युद्ध में परास्त करना पड़ता है,
श्री रामचंद्र बनने के लिए ।।
--- रश्मि पत्रलेख
-
सपनों को जीने की कला सीखनी होगी
ईश्वर जीवन के लिए शुक्रिया
अपना जीवन रचना होगा
ईश्वर मुझे बनाने के लिए शुक्रिया
शिकायतों को कचरे वाली गाड़ी में डालकर
खुदको बोझ मुक्त करना होगा
ईश्वर मुझे इस काबिल बनाने हेतु शुक्रिया-