Ak Amit Rajak   (Ak Amit Rajak)
1.2k Followers · 23 Following

read more
Joined 19 October 2017


read more
Joined 19 October 2017
26 OCT 2023 AT 23:34

दौर कैसा भी था मेरे सामने
ज़रा भी वो मुश्किल ना लगा
जब दिल लगा तो जॉब न थी
जब जॉब लगी तो दिल ना लगा

-


24 SEP 2023 AT 21:20

सिर्फ आर्जुओं से काम नहीं होगा कर्म करना होगा
भरत सा भाई चाहिए तो तुम्हें श्री राम बनना होगा

-


11 JUN 2023 AT 20:12

उठ गए कदम सबरने के लिए
इक रोज़ खुद में बिखरने के लिए
खामखा ही लोगबाग हैरान है
ये भी तो रास्ता है मरने के लिए

-


16 JAN 2023 AT 0:03

साहिल की अब रेत भी पहचाने है
किसने सच्चा नाम उसपे गोदा है

-


9 NOV 2022 AT 21:07

ये शब्दों का कारवां रुकता है क्या देखते हैं
जो कसमें ली थी हमने देखते हैं
जुड़े थे लोग जिस एक आशियां से
टूटी डाल सा है हाल उसका
कितने ही सूखे पत्तों ने बनाकर खाद डाली
मगर अब तक यहां पर है बेहाली
चलो तुम जाओगे तो आयेगा कोई और
पर तुम सा ना मिलेगा देखते हैं
YQ...

-


12 OCT 2022 AT 23:59

वक्त रेत की तरह फिसलता जाता है
पल, चोर जेब में संभलते जाते हैं
हंसते हंसते दांत बत्तीस हो जाते हैं
और जिंदगी के चार दिन निकलते जाते हैं

आंसू और भी गाढ़े हो जाते हैं
मुस्कुराहट की लकीरें गहरी हो जाती है
चलते–चलते कदम बेबस हो जाते हैं
और जिंदगी के चार दिन निकलते जाते हैं

दोस्ती की मेंहदी जब चढ़ने लगती है
निजी जीवन में कुछ आहट बढ़ने लगती है
ढलते–ढलते इरादे सब बुत हो जाते हैं
और जिंदगी के चार दिन निकलते जाते हैं

-


10 AUG 2022 AT 23:07

पल में सुख दुख रंग बदलते चहरे का
हर इक शख्स का हाल यहां हैं बंजारा

-


9 JUN 2022 AT 0:25

बचपन की बातें कितनी नादानी थीं
अब लगता है सब कुछ ही बेमानी थी
वो सबको सच कहना दिल शफ़्फ़ाफ़ रहना
सब बच्चों पर ही दुनिया को आजमानी थी

-


27 MAY 2022 AT 12:52

सितम नहीं घटे इक उम्र गुजारी हमने
वो मिले ऐसे बिछड़ने की कयामत लेके

-


27 MAY 2022 AT 12:49

हम इश्क के बीजों को सबारेंगे
मौसमी फल की तरह इसको निखारेंगे
जब आयेगी पुरवाई बादल लेके
हम बूंदों से बन मिट्टी लिपट जायेंगे

-


Fetching Ak Amit Rajak Quotes