ख्वाइशे मेरी भी बहुत थी जिन्दगी मैं
पर तेरी मोहब्बत में हर ख्वाइश को छोड़ दिया,
सोचा जिन्दगी का हर लम्हा तेरे साथ बिताऊ
इस चाहत में खुद को बहुत पीछे छोड़ दिया,
जब भी चाहा दो पल खुशी के बिताऊं संग तेरे
तेरी बेरुखी ने हर बार मुझे रोता हुआ छोड़ दिया,
नही कदर तुझे मेरी मोहब्बत की तो ना ही सही
जा अब तुझे भी मेने तेरे हाल पर छोड़ दिया।
-
कि जब मैं चेन से सोऊ
तो कोई भूख की खातिर
जागा ना रहे।🇮... read more
आपको खोने से डरती हूं
इसलिए आप से लड़ती हूं
कहा था ना आपके लिए
पूरी दुनिया से लड़ लूंगी
मेरी दुनिया तो आप ही हो
इसलिए आप से लड़ती हूं।— % &-
जिस्म से जान निकल जाए तो आदमी एक बार मरता है
जिंदगी में जान आ जाए तो आदमी बार बार मरता है।— % &-
कोन है अपना, कोन है पराया
किसके मन मे क्या खलबली है
अरे छोड़ो यार यहां हर शख्स मतलबी हैं।— % &-
यूं तो अक्सर मुस्कुरा लिया करती हूं मैं
पर आपको देख कर
चेहरे पर जो मुस्कान आती हैं
उसकी बात ही अलग है
वादा हैं जिंदगी भर
साथ निभाऊंगी आपका
पर जिंदगी ही बीच में
धोका दे जाए तो बात अलग है।— % &-
सच्चाई बोलने वाले अक्सर गद्दार नजर आते हैं
सुनो, जरा तमीज से बोलो तुम्हारे संस्कार नजर आते हैं....।— % &-
पाना है गर जिंदगी में कुछ
तो परिश्रम करना पड़ता हैं...
गर पहुंचना हैं मंजिल तक
तो मंजिल तक चलना पड़ता हैं...
चाहे लाख मुश्किलें क्यों ना आए रहो में मगर,
मुश्किलों से लड़ना पड़ता हैं...
अरे! यूं ही नहीं बन जाते विशाल सागर,
नदियों को भी हिमालय से सागर तक
रास्ता तय करना पड़ता हैं.....।-