परिंदों ने शोर यूं बेवजह नहीं मचाया होगा,
जरूर जहर-ए-तरक्की लिए जंगल में किसी ने कदम बढ़ाया होगा।-
God looked at the earth and thought,
"To make this earth colorful,
I filled every color equally then
why green is decreasing?"
#SaveTrees #KeepPeace #GoGreen-
था कल मुफ्त तो जाना ना तू मेरी अहमियत,
काट कर मुझे, खड़े कर गया तू अपने शौक की शोहरत
है आज इस ज़मी पर तेरे लिए सब कुछ
पर मुझे छोड़ गया तू , अब खरीद...
लगाकर बोली अपने सांस की अगले सांस तक !!!-
World Environment Day : (5 June)
Serving it today, is a future investment.
Go green, by keeping it clean.
-
हमें कद्र नहीं इस बात का कि उनके बिना हमारी मौत है
और उन्हें घमंड नहीं इस बात का कि उनके वजह से हमारी जान है
We don't appreciate that without them we'll die
And they do not boast even saving our lives
Plant, Grow & Save Trees-
मारा जल्लाद ने
हमारा क्या कुसूर है
पैदा होते इसीलिए तुम
ये समाज का दस्तूर है
ना जाना मैंने दुनिया को
चलो ये मेरा कुसूर था
पर एक स्वाद की खातिर
आरी चलना ये कैसा दस्तूर था
सोच लेते एक बार की
मुझको कैसे तोड़ा होगा
शर्त लगाता हूँ मै इसकी
इस तर्क को भी तुमने मोड़ा होगा-
Stop living with machines, Start learning to live with nature.
-
छुपा कर, बचा कर, रोमांचित रखती है,
चैन से, बे खौ़फ़ जीने देती है जो हमको..
सांसे जो हम लेते है जीने को दुनिया में..
प्रकृति है जो हमें हर रोज़ नई सुबह देती है..
प्रकृति है जो हमें हर रोज़ नया जीवन दान देती है...-
Subject that bother us: World pollution.
Subject that will bother our kids: Lunar pollution.-