आखिरी जो याद है मन में मेरे, वो तेरे रूठ जाने की हैं
जो कानों में आवाज गूंजती हैं मेरे, वो खुद के टूट जाने की है-
Abhilasha Dabral
(Abhilasha)
10.6k Followers · 710 Following
कैसे सबकुछ चंद अल्फाजों में बयां कर दूं?✨
Joined 3 February 2020
19 MAR 2023 AT 20:19
19 MAR 2023 AT 20:15
किनारा ना मिले तो ना ही सही
डूब भले ही जाऊ, पहुँच तो जाउंगी कही|-
23 OCT 2022 AT 15:02
थोड़ा बहुत भरोसा मैंने भी कर लिए वक्त पर,
अच्छे भले चेहरे बेनकाब होते चले गए,
जो कभी थे खामखा खास यूं ही खोते चले गए|-
24 SEP 2022 AT 20:45
बुरा वक्त जब बेवक्त मुहं उठता के आ जाता है यहां,
हम भी मुह फेर लेते हैं उससे किसी अच्छे वक्त की तरह|-
19 MAY 2020 AT 13:29
ज़िन्दगी तो सभी के मज़े लेती रहती है
कभी कभी हमें भी ज़िन्दगी के मज़े ले ही लेने चाहिए।-
12 DEC 2021 AT 22:28
घर से दूर जब - जब खुद को पाती हूं,
और अचानक मां की यादो में खो जाती हूं
तो थाली में एकात रोटी ज्यादा सजा जाती हूं।
-