God never betray us,
Believe and forget your past-
जब ना हुआ मुकम्मल प्रेम राधा कृष्ण का
तो हम किस बात पर यहां झगड़ने बैठे हैं
जो ईश्वर होकर समझा गए प्रेम की परिभाषा
तो हम उनके जैसा बनने से फिर क्यूं डरते हैं-
इस जीवन को दर्द में निकाल दूँ
या इस दर्द को जीवन से ?
शारीरिक, मानसिक दे रहा है जो पीड़ा मुझे,
नहीं जानता कौन सी जंग के लिए तैयार कर रहा है खुदा मुझे ।-
साईं नाथ हम सब हैं अनजान, हम सब में भर दो इतना ज्ञान...
मिलजुल कर हम रहना सीखें, सबको अपना कहना सीखें...
भेदभाव को भूल भुलाकर, सभी धर्मों के लोगों का करे दिल से सम्मान,
सभी धर्म- ग्रंथ मानवता का पाठ पढ़ाते हैं, यह नहीं समझ सका अब तक इंसान।-
भ- भूमि G- Generator
ग- गगन O- Organiser
व- वायु D- Destroyer
आ- आकाश
न- नीर
सत्यं शिवं सुन्दरम्
सत्य ही शिव है शिव ही सुन्दर है।
इस मिट्टी से जन्मे मिट्टी में मिल जाना है,
सत्य की राह पर चलकर यह जीवन बिताना है,
भगवान एक है यह सब को बताना है।-
The rewards of a
beautiful spirit surpass
physical beauty
because inner beauty
doesn't require acceptance
from society, but
self-assurance that
you are His creation.
Therefore, you ought
to possess inner beauty.-
In HiS LoVe
I SaiL
I sWiM
I SoAr
YeT I FinD No BoUnDaRieS
PeRfeCtiNG In HiS LoVe
In HiS PaLms, He CaRveD Me
AnD I Am HiS-
जब हमको लगता है कि हमने गलती की है और उस गलती की सजा हमको मिलनी😒 चाहिए 😕😔😔
-
ख्वाब देखा करो
उस पर्मेश्वर के मिलने का
जिसने छ: दिन में सृष्टि रचना की-