खुद खुदा और तकदीर से
मैं नहीं लड़ता
कोई आए कोई जाए
ज़िन्दगी में मेरी
अब मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता!-
Q.: Which is the most
relaxing situation in our lives?
A.: Depression!!!-
जिस्म हो चाहे सुपुर्द-ए-खाक लेकिन,
युग-युग तक शख्सियत मरती नही।
कला की तालीम है कुछ ऐसी,
कलाकार है वो,जो कभी मरता नही।-
होंठों पर जो मुस्कुराहट बनकर झूमती ,जिसे सब
मानते अपने जीवन का एक अनमोल हिस्सा ।
इंद्रधनुष की भांति एक क्षण में जो प्रेम का रंग
बिखेर दे चहुं- दिशाओं में नाम उसका दिशा।-
You check a thousand times even a small thing of daily need to be bought, whereas you adopt a bad habit without thinking twice...
-
सब जगह हरियाली छाई, सर्दी को दे दो विदाई। बसंत की ऋतु है आई, पर हमारे शहर में आज खूब बारिश है लाई।
माघ महीने में बसंत ऋतु आती है, पांच तत्व जल, वायु, अकाश,पृथ्वी,अग्नि संतुलित अवस्था में होते हैं ।
किंतु यह पर्यावरण असंतुलित होने के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है इसलिए हर त्यौहार अपना मजा खो रहा है ।
महाराजा रंजीत सिंह ने शुरू की थी पतंगबाजी इस दिन पंजाब में, अमीर खुसरो की रचनाओ में बसंत की झलक मिलती है और बंगाल में सरस्वती मां का पूजन किया जाता है।
इसलिए हर मजहब इसे मनाता है, बागों में बहार, भवरो की गुंजार, तितली की भरमार,कोयल व समृद्धि रही है पुकार,
मां सरस्वती जी का सब विद्यार्थियों पर आशीर्वाद रहे, हर कोई अपने जीवन में आगे बढ़े-
आज फिर तमाशा हुआ, अपनों के गांव में,
जीत आखिर मिलती किसको नफरतों की छाँव में....-
हर चेहरे पर खुशी ही हो मेरे दाता
किसी की आँखों मे नमी न हो,
मेरी झोली भरे य न भरे, मगर
किसी के दामन मे खुशियाँ की कमी न हो 🙏🙏🙏-
ऐ खुदा तेरी बनाई इस दुनिया में
हर अच्छे बुरे का हिसाब
क्यों गरीबों से ही लिया जाता है????
-