....
-
Kya फ़ायदा Tumhare "पुरुष मित्र" Hone ka
🙈💕😍
जब tum मेरी "Ghibli style "Pic नहीं बना सकते
#ठकुराइन की कलम से.... ✍️-
हरी-भरी वादियाँ, नीला आकाश,
चमकते सूरज की नर्म सी परछाई।
हवाओं में खुशबू, बारिश की बूँदें,
घिब्ली की तस्वीर, जैसे हो कोई जादू।
पंछी उड़ते, नदियाँ बहतीं,
धरती पर बिखरी रंगीन रेखाएँ।
शांति का अहसास, दिल में ख़ुशियाँ,
घिब्ली की तस्वीर, जीवन में नयी उम्मीदें।
-
चल रहा आजकल एक नया trend
Ghibli नाम का आ गया नया app
Cartoon बना कर पेश हो रहे चेहरे
पर क्या आँखों की रंगिनियाँ लाएगा app
जिन्हे पढ़कर शायरी जवां होती थी
उन नयनों का नूर बोझिल कर गया app-
✍️"पूर्णिमा का चाँद"✍️
सूर्योदय से सूर्यास्त और फिर संध्या के बाद;
पूर्णिमा के दिनों में, पूर्व दिशा में बेहतरीन चंद्रोदय हसीन लगता है।
मैं देख रहा होता हूँ घर की खिड़की से उसे!
नवीन लगने वाला चाँद भी पूर्णिमा की रातों का शौकीन लगता है।
-