Manish singh   (@Manish Rajput ❤️)
2.4k Followers · 973 Following

read more
Joined 11 May 2018


read more
Joined 11 May 2018
14 SEP AT 12:13

जितिया का व्रत #मां इसलिए करती है ताकि उनके बच्चे की उम्र लम्बी हो ।

काश ! कोई ऐसा व्रत होता हम जैसे बेटों के लिए भी तो हमारी मां की भी उम्र लंबी हो....।

-


10 SEP AT 19:57

कुछ तस्वीरें कभी पुरानी नहीं होतीं,
यादें हमेशा ताज़ा रहती हैं।"
"पुराने लम्हों की महक आज भी दिल को छू जाती है।"
"समय बदल जाता है,
पर तस्वीरें उसी पल को संभाले रहती हैं।"
"ये तस्वीर नहीं, मेरी कहानी है।"

-


23 AUG AT 18:10

आशा है
एक दिन सब कुछ ठीक हो जायेगा....

-


9 AUG AT 9:56

भारतीय संस्कृति के महान पर्व, भाई-बहन के अटूट स्नेह और महान कर्तव्य के प्रतीक रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
#RakshaBandhan #रक्षाबंधन

-


19 JUL AT 16:33

Race of the decade.
Paused by a traffic signal. 🚦

-


6 JUL AT 18:53

शब्दों का भी तापमान होता हैं,
ये सुकुन भी देते हैं और जला भी देते..

-


26 JUN AT 19:00

प्रेमी युगल के मध्य जब दूरियां होती हैं,
तब मिलने पर स्त्री में वात्सल्य जाग जाता हैं, वो फिक्र जताने लगती हैं समझाने लगती हैं, और पुरुष में बालबोध जाग जाता हैं, वो चुपचाप सभी बातों में स्वीकृति जाहिर करता रहता हैं...!
वो चाहता बहुत कुछ हैं पर कह नहीं पाता।

#panchayatseason4

-


15 JUN AT 18:50

यदि डिग्री संस्कार भुला दे तो...
अनपढ़ ही रहना अच्छा है...

-


14 JUN AT 14:38

हर दिल को तू रोता छोड़ गया.💔
#सुशांत_सिंह_राजपूत

-


10 JUN AT 12:44

वक्त का खास होना जरूरी नहीं,
खास के लिए वक्त होना जरूरी है !!

-


Fetching Manish singh Quotes