समुंदरों के तो हज़ारों दिवाने हो गये
कतरों के ना जाने कहां ठिकाने हो गये ।
जिसको कभी बसाया था ख्वाबों ख्यालों में
आलम ये हैं उसको भुलाये अब जमाने हो गये ।
कितनी बेताब हैं बारिश,जमीं से मिलने के लिए
तस्दीक ये हैं कि देखो मौसम भी सुहाने हो गये ।
इस दौर में इश्क के मायने बदल से गये हैं
दिल से प्यार करने वाले अब पुराने हो गये ।
गमों का साथ मिला हैं मुझे कुछ इस कदर कि
साथ छुड़ाने में कई पहचान के मयखाने हो गये ।
वक्त के साथ चलने को आदत होनी चाहिए
खिलाफ जाने वाले सब के सब वीराने हो गये ।-
Jab bhi nikali ummid ki kirne
gamo ke badal ne dhak diya
Kuchh khwahishen aansun
Me bah gai,kuchh waqt ke
hatho me rakh diya..........-
जिन्दगी में गमों का बहुत पटारा है
हंस लेता हूँ यही एक सहारा है
-
Na khushi me sharik hue
Na gamo me sharik kiya
Kahte ho muhabbat hai mujhse
Fir Muhabbat me tumne ye kya kiya-
अंतर्मन में आग धधकती है गमो की
भर लो बाहों के आलिंगन में शीतल हो जाये थोड़ी-
Kash hume bhi yeh ikhtiyaar hota,
Tere sare gamo ko mujh se hi pyaar hota,
Tujhe muskurate dekh hum bhi khush ho lete,
Meri Isi arzo mai maut ka intezar hota.
-
समय
समय की एक ही तो specialty है कि यह बीत
जाता है,
कभी खुशियों को तो कभी गमों को खोज़ लाता है ,
समय ये तो हमेशा बीत ही जाता है।।
उदास हो तो खुश हो जाओ खुश हो तो जरा शान्त हो जाओ क्युकि ये तो समय है बीत ही जाता है ।।
-
Gum hota h to hum ro dete h,
Khushi hoti h to bhi hum ro dete h,
To is gum ko rhne do zindgi m abhi,
Or aakon se aansu beh lene do abhi,
Rone se dil ka dard kam hota h,-
गुमराह हुआ बैठा है वो साहेब देख के मेरे होठों की मुस्कान,
बेखबर वो क्या जाने पर्दे के पीछे सजी है गमों की दुकान,-