मेरा चेन छीन कर चेन से सोते होगे
सच बताना मेरे बिन केसे रहते होगे — % &-
माँ है तो जन्नत बाप है तो सहारा,🥀💯
꧁♥𝐦𝐚𝐚 𝐤𝐚 ... read more
मिल जाऐगा अदब से आदाब करने वाले
लेकिन मेरी भी कुछ शरारतें याद आऐंगी — % &-
वक्त के उलट फेर में देर नहीं लगा साहब 🥀
वर्ना जो आप का नसीब है वह मेरा रकीब था
وقت کے الٹ پھیر میں دیر نہیں لگا صاحب
ورنہ جو آپ کا نصیب ہے وہ میرا رقیب تھا — % &-
मुझे ढूँढ़ते रह जाओगे यहाँ वहाँ🔥
मेरा अक्स भी मेरे साथ नहीं होगा — % &-
मुझे नहीं आता हालात पर झुकना कभी किसी मोड़ पर
खानदानी शहजादा हूँ हालात ही बदल डालता हूँ 🙏— % &-
गंगी जमुनी तहज़ीब कुचलना हम नहीं चाहते
भारत के आयीन को बदलना हम नहीं चाहते
हर बात पर वफादारी का सबूत माँगने वालों
सच तो यह है कि तुम - समझना नहीं चाहते — % &-
कभी कभी दिल में यह ख्याल आता है
भूल जाऊँ केसे जहन में सवाल आता है — % &-
तुम्हें देख अब कोई और जीता होगा
मैं तेरी लम्बी उम्र की दुआ करता हूँ-
वह महफिलें वह कहकहे वह चाय की चुस्कियाँ
दोस्त एक अब यहाँ रहता है और एक वहाँ🍵-
मुझे बदनाम करने के - हजारों रास्ते तुम ढूँढ़ो
खुदा जब तक है हामी मुझे कुछ भी नहीं होगा
╚═════ೋೋೋೋ═════╝
مجھے بدنام کرنے کے-ہزاروں راستے تم ڈھونڈو
خدا جب تک ہے حامی مجھے کچھ بھی نہیں ہوگا-