माना गमगीन है...
पर जिंदगी बेहतरीन है...-
दिल में जो...
कल-कल है बहती...
दर्द भरी एक...
गमगीन नदी है...
इस दौर में मोहब्बत...
की उम्मीद ना करो...
यह पुरातन जमाना नहीं,...
इकसवीं सदी है...-
जिंदगी गमगीन और बेहतरीन नही होती जनाब।
देखने का नजरिया गमगीन और जीने का तरीका बेहतरीन होता है।-
ये कैसी कश़मकश में हूँ कि
ग़म की तालाश में हूँ
और तुझे भुला दिया
कि तेरी यादों के अवशेषों को
किसी दरिया के सिरहाने सिराह दिया
कि ये मुख़्तसर सी जिंदगी
इतनी भी ग़मगीन नहीं
कि जाते जाते तुने
ग़म की वदीयत को
मेरे हाथों में थामा दिया-
इक कागज़ के पन्नो पे कुछ ख्वाब लिख के सहेजे हुए थे।
इस आस में कि
किसी दिन किसी मोड़ पे पूरे जरूर होंगे ।
आज उन पन्नों के चिथड़े नजर आये।
-
Kya Hua Itne Gamgeen Kyon Ho,
Lagta Hai Usne Chhod Diya Tumko.-
वाह रे जिंदगी तू हर घड़ी सिखाती है , ये आज पता चल गया
बेवजह ही गमगीन था खामखां किसी का याद खल गया-
लगा है पूरा उदासियों का महकमा
मेरा सफ़र ग़मगीन करने को,
लेकिन,शायद इन्हें मालूम नहीं
इसकी बहुत ही शौक़ीन हूं मैं।।-