QUOTES ON #FULLOFEMOTIONS

#fullofemotions quotes

Trending | Latest
30 MAY 2019 AT 23:13

जरूरी नहीं बंदा शरीर से ही मरे
कई बार रूह भी मर जाती है..

-


20 MAY 2020 AT 17:07

" खुशियों की लहर "

अंधियारों पे रौशनी की मानो परत सी चढ़ रही,
कि खुशियों की लहर उस राह से गुजर रही,

जहाँ फूलों की खुशबू हवाओं में मिल रही,
जहाँ चीनी की मिठास चाय में घुल रही,

जहाँ इंद्रधनुष अपने रंग आसमाँ में बिखेर रहा,
जहाँ बरसात का पानी कागज़ की कश्तियों संग खेल रहा,

जहाँ अंधेरी रात भी जुगनू की रौशनी सी हसीं लग रही,
जहाँ देख तितलियों को मानो मुस्कान हो खिल रही..!!

-


13 JAN 2021 AT 1:50

Sb kuch hai pura pura
Fr bhi kuch khali sa lage
Yun to mujhe koi jaldi nhi tujhse milne ki
Pr fr bhi aankhon ko tera intezaar sa rahe

-


3 JUN 2021 AT 13:05

चाहे जो तुम्हे पूरे दिल से
मिलता है वो मुश्किल से..
ऐसा जो कोई कहीं है
बस वो ही सबसे हसीं है..
उस हाथ को तुम थाम लो
वो मेहरबान कल हो ना हो..
हर पल यहाँ जी भर जियो
जो है समा कल हो ना हो...! ❤

-


15 APR 2021 AT 17:49

मैंने परखा है अपनी बदकिस्मती को ,
मैंने जिसे भी अपना कहा वो मेरे रहे ही नही !!

-


16 MAY 2019 AT 22:28

प्यार में उसके पागल मैं बेहिसाब हुआ हूँ,
कुछ ऐसे धीरे धीरे फ़िर मैं बर्बाद हुआ हूँ।

-


9 AUG 2019 AT 20:16

फरियाद कर रही है ।
तरसती हुयी निगाहें मेरी ,
किसी नज़र को देखे हुए
मानो अरसा बीत गया ।

-


23 NOV 2020 AT 23:59

Sàath kuchh iss kadar
Ab yha nibhate hai log !
Pal bhar ki khushi dekar
Phirr bichhad jàte hai log_ !

-


27 SEP 2020 AT 13:49

मैं इश्क़ में फ़ेल हो गयी, वो इश्क़ मे पास हो गया
जब उसके लिए अपने इश्क़ से ज्यादा
मेरा फैसले खास हो गया

मैं इश्क़ में फ़ेल हो गयी, वो इश्क़ मे पास हो गया
मैंने मना किया उसे साथ देने से, वो कुछ न बोला
बस मुस्कुरा कर आँखे अपनी नम कर गया

मैं इश्क़ में फ़ेल हो गयी, वो इश्क़ मे पास हो गया
मैंने कहा उसे नहीं मानते कोई मेरी इसलिए अब
मुझे ही बेटी का फ़र्ज़ याद हो गया

मैं इश्क़ में फ़ेल हो गयी, वो इश्क़ मे पास हो गया
आज उसे देख कर मुझे एहसास हो गया की
"मोहोब्बत इसे कहते"...................
और मुझे मेरी मोहोब्बत पर नाज़ हो गया

-


16 DEC 2020 AT 21:44

Paid Content

-