Just live the way you wish……..
भाड़ में जाए बाकी दुनिया सारी।।।।
🤟🤟-
Writer✍️ by passion 💞
Music lover🎶🎶
Love to sing🎵🎤👩🎤
Passionate a... read more
Sometimes it happens na
The person you love is nearby you
But still
You can’t spend time with him……….
-
चाहे कितना भी दिन भर
बात कर लें हम
ये दिल है कि
फिर भी भरता ही नहीं
रात को सोने से पहले
अगर बात न हो
तो न जाने क्यूँ
नींद आती ही नहीं🤔
क्या वजह है
ऐसा क्यूँ हो रहा है
तू आस पास न हो
तो चैन आता ही नहीं-
रात को फ़ुरसत में बैठूँ
तो यही सोचूँ
लाखों की भीड़ में
क्यों तुझसे ही एक रिश्ता जुड़ा
क्या पहले से ही
हमारा नाता है जुड़ा????-
अनजान बनकर मिले थे हम दोनों
पता ही नहीं चला,
कब एक दूसरे की जान बन गये।-
भगवान ने बहुत फ़ुरसत में बैठकर
लिखी है हमारी कहानी…..
यूँ ही नहीं पलभर में
कोई किसी के लिए
इतना ख़ास हो जाता।।।।-
मेरी ज़िंदगी में आपका आना
ऐसा है जैसे….
पतझड़ के मौसम में
डालियों पर फूलों का खिलना।।।-
कुछ तो बदला है मुझमें
जाने क्या हलचल हुई
खुश रहने लगी हूँ आजकल,
लगता है, मुझमें कोई कमी पूरी हुई-
क्या बताऊं
कि क्या हुआ मेरे साथ
बस मेरे प्रभु का हुकुम आया
और चल दी मैं तेरे साथ........-
चुन लेगा वो तुझे
जो तेरा होना चाहेगा
सब किस्मत की बात है बंदेया
जो तेरा है,
तुझे मिल ही जायेगा।।।।।-