देते ना वो फैसला करने अक्ल को ,
अगर हम उनके दिल की बात होते ..-
Don't study me ,.you won't graduate.
I 'm so deep ... read more
खटखटाते रहिये दरवाज़ा एक दूसरे का ,
मुलाकाते ना सही , मगर आहटे आती रहनी चाहिए ....
-
इतनी बदसलूकी ना कर ए जिंदगी ,
हम यहां कोन सा बार बार आने वाले है ।-
इससे पहले कि बंध जाए, पुरानी डोर नए धागो से ,
कुछ पुरानी यादें रफू करके सिल जाए तो बेहतर है ....
-
"खामोशी" पसंद थी जनाब को बस इतना ही कहा था मुझसे ,
मैने भी शोर करती हुई धड़कने रोक ली अपनी ....-
तुम जो बिछड़े हो जल्दबाजी में ,
यार तुम रूठ भी तो सकते थे ???-
ये मुश्किलें' ये कश्मकश' ये जद्दोजहद'ये दुश्वारियां
ए जिंदगी तु लाख नखरे दिखा तुझसे इश्क़ है तो है ....-
कमबख्त खींच ही लेती है हर बार उनकी मोहब्बत ,
यूं तो कईं बार मिला हूं , आखरी बार उनसे ....-
मिली जो उनकी आंखो से बस फिर उन्हीं की होकर रह गई ,
सौ बार कहा था , निगाहों से के बस देखकर चली आना ....-
चहरे पर गिरी वो बारिश की बूंदे पढ़ लेना ,
मेरी मोहब्बत का फसाना आज बारिश ने लिखा होगा ....-