दुनिया को मूर्खो से उतना खतरा नहीं,
जितना धूर्तो से...-
Phool jaisi thi wo, fool ban kar reh gayi,
Kanton se bhari zindagi thi uski,
zinda laash ban kar reh gayi.
Mehfil mein hamesha khush rehti thi,
Lekin uski zindagi mein khushi thi hi nahi.
Log puchte the uski khamoshi ki wajah,
Woh bas muskura deti thi, keh na paayi kabhi wajah.
Wo sab kuch batati thi apne Allah ko bas wahi samajh saka uski wajah.-
तुम चुनौतियां निपटाना
जीवन का ये गीत
तुम बार बार गाना
पहले चुनौतियां निपटाना
फिर तुम चू*यों पर आना
वे बेवजह मुंह फुलाए
तुम उनको न 'मानना'
पहले चुनौतियां निपटाना
फिर तुम चू*यों पर आना
वे बेकार सी अफवा उड़ाए
तुम 'उलझाने' न जाना
पहले चुनौतियां निपटाना
फिर तुम चू*यों पर आना
किसकी बेतुकी बात पर
तुम 'गुस्सा' मत हो जाना
पहले चुनौतियां निपटाना
फिर तुम चू*यों पर आना
चुनौतियों के आगे ही
है मंजिल का ठिकाना
बस चुनौतियां निपटाना
चू*यों तक मत ही जाना-
Only Fools Will Believe in
Winning or Losing
Genius knows, both are illusions,
It's the trap set by the
Elites...-
It's not your intelligence
that made me a fool,
but, my trust in you.-
आंधियों का जुनून है दरख़्तों को तबाह करना
ये फूलों का मयार तय करेगा, गिरना है के खड़े रहना-
ऐसी अदा वैसी अदा,
जैसी भी हो अदा तेरी हम तो बस फिदा है,
फिदा है तेरे हर उन लफ्जों में जो तू करे बयान
मानो हर दफा कोई शायर महफ़िल में आया हो नया।
तेरी गजलों से जो महके ताजे फूल इश्क के
मेरे मुरझाए से बाग में महफिल जमा दे
महका दे हर एक कोने बगीचे के मानो हमेंशा खिले थे|
और हर दफ़ा जो मिले वो तू नहीं
पर तेरी यादें जो दिल में दफ़न वही सही,
साथ बिताए वो लम्हे तो दावा है इस मरिज की
मानो इसी तरह ज़िंदा हैं हम|-
Fair skin people in India are generally considered desirable and noble.
Can we negate this fact? No.
No matter how much you say skin complexion doesn't matter, it will just be a repetition not a general truth.
Skin complexion matters in most of the utility in our society. Although it doesn't really have any biological or scientific backing.
The truth to be really understood is that
if you have a complex be it superiority or inferiority due to your skin colour, you are a fool.-
अगर कोई आप पर भरोसा कर रहा है वो भी जाने के बाद कि आप उसे बेवकूफ बना रहे हो, तो जान लिए वो बेवकूफ नहीं आप एक भरोसेमंद इंसान खोने वाले वो भी जिलात (अपमान) के साथ!
-