कोहरे में बस इतनी ही ताकत है
कि वो 'रास्ते' को 'धुंधला' सके।
ऐसा तो कोई कोहरा ही नहीं
कि जो 'मंज़िल' को 'गुमा' सके।-
सुनो पर्दा-नशीं आज तो आ जाओ मिलने ,
भला इस घने कोहरे में तुम्हें कौन देखेगा !!
سنو پردہ نشیں آج تو آ جاؤ ملنے ..
بھلا اس گھنے کہرے میں تمہیں کون دیکھے گا !!-
फबता नहीं, ना ही सही,
बरकरार रख, चुभता ही सही,
कि ये सर्द लहज़ा धुन्ध हुई ज़िन्दगी को कुछ तो भिगो देगा!-
January 21, 2021; 13:13
...even fog allows
the sun to fall on it only
to lift it up
darling!
you are a lover
how can you settle with
not rising and flying
after falling
for someone-
कोहरे की धुंध अब खत्म हो चुकी है ।
भीतर का शैतान अब साफ नज़र आने लगा ।
मेरी बेटी तो कब का भूख से सो चुकी है।
कोई बस तस्वीर खींच कर दरवाजे से जाने लगा ।-
Iss thand ko mehsoos karta hu janab
To uski yaadein aaj bhi garmahat deti hai
Najane kaha kho jata hu mai
Ye ons ki bunde uske hone ka ehsaas deti hai-
प्रभाकर छिपा,
धुंध में, पयोधर
पायस सा इक
नन्हा सा टुकड़ा
घाम को भी
भटकन सा बिगड़ा
आवारा बना देता है
रोशनी भी तम की
संगति में अस्तित्व से
विमुख हो ही जाती है ना
पर रवि अपनी वास्तविक
विद्यमान गुण से
स..म...ता से सहन कर
ता..म..स को समर कर
ता..प...स को प्रकट कर
जग उजास कर देता है,
तुषार से भयभीत न होता
एक *शूरवीर*-