Going home.
-
The stars are shining bright tonight.
They are curious about the fight
that we had tonight.
They want to know
if we are alright tonight,
Or if we need any support tonight.
The stars are shining bright tonight.-
जंग से क्या मिलेगा ऐ इंसान
लड़ना है तो अपने आप से लड़
अपने पुण्ये और पाप से लड़
अपनी आत्मा अपने परमात्मा से लड़
अपने अंदर के अहंकार से लड़
कुछ नहीं मिला किसी को लहू बहाके
सिर्फ़ आँसू हाथ आए अपनो को गँवाके
बंजर ज़मीन सुनसान आसमान
ज़िंदगी और मौत से लड़ते जवान
जंग से क्या मिलेगा ऐ इंसान !
जंग से पहले जंग के बाद
पूछें सब एक ही सवाल -
इस जंग से पाया क्या गँवाया क्या ?
डोनो तरफ़ हाथ आया क्या ?
जीत के भी कौन जीता ?
डोनो वतनो पे क्या बीता ?
जीतना है तो अपने आप से जीत
अपने अतीत और उसके अंजाम से सीख
क्रोध और द्वेष की भावना मत रख
अहेम को कर भस्म
और अछे करम से जीत
जंग से क्या मिलेगा ऐ इंसान
शुरू करने से पहले उसके परिणाम से डर
और सिर्फ़ प्यार और अमन की कामना कर
जंग से क्या मिलेगा ऐ इंसान !
जंग से क्या मिलेगा ऐ इंसान !-
too bas keh de to , mai kisee had tak gujar jaoo...
too bas keh de to , tere lie mai kisee had tak gujar jaoo...
too bas mere saath to chal tere lie mai pooree duniya se lad jaoo...-
वो मानुष तन में है जन्मा
या अखण्ड भाग्य का भ्राता है
लड़ता है जीवन में पग पग
या जीवन ही योद्धा को जाता है
उचित अनूचित नहीं जानता
अपनों सा कर्म मार्ग अपनाता है
हार जीत अंतिम क्षण तक में
पहले कर्म सदा ही दिख जाता है-
हमेशा सबसे बड़ा धोखा खुद को देता हूँ,
अपनी ज़िंदगी के सवालों के जवाब किसी और से लेता हूँ ।
(कैप्शन)-