अगर तु शहंशाह हैं
तो मैं तेरा काला राज़ हूँ ,
तुझे तबाह करने वाला
तेरे ही सर का ताज हूँ |
सम्भल कर रखना अपने कदम
मेरे खूबसूरत जहाँ में ,
सिर्फ कोयला नहीं
उससे लगने वाली एक भीषण आग हूँ |-
विरोधियों से मेरा विनम्र अनुरोध है 🙏
साथ रहकर नहीं सामने से विरोध कीजिए😂-
दोस्तों ने मुझे डाकू बनकर लूटा है
बिन पैसे ,हर कोई रूठा है
😔
रिश्ता का क्या केहना अब,
सब झूठा है...-
अब दोस्ती के लिए सिर्फ मैं ज्ञान दूँगा
🖐🤫🖐
कोई ऐसा दोस्त ही नहीं ...
जिस पर मैं जान दूँगा-
मेरे कुछ.. ख़ास ही थे,
जिन्होंने.. मुझे गिराया.
गेरो को क्यू बुरा कहूं ?
हर बार.. उन्होंने ही मुझे उठाया !-
हम बुरे हैं जनाब तो बुरा रहने दो,,
काँटा बन कर, हमें चुभा रहने दो!!
क्यों करते हो तारीफ़े मेरी बेसुमार तुम???
हम तो झूठे हैं जनाब,तो खुद को "सच्चा" रहने दो?????
-
धोखे बहुत खायें है दोस्ती में हमने,
सबको प्यार में धोखे मिलते है,
और हमें दोस्ती में मिले,
पर दोस्ती से नफ़रत कभी नहीं हुई,
उनकी दोस्ती भले दिखावे की थी,
पर हमने तो दिल से निभाई थी।-
तकलीफ ये नहीं की
तुम्हें अजीज कोई और हैं,
दर्द तब हुआ जब
हम नजरअंदाज किए गए.-
कोई नहीं देता बुरे वक़्त में साथ
💔
दोस्त भी अच्छे वक़्त के लिए
मिलाता है हाथ
🤝
-
ना हुई है मुझे सर्दी ना ही मैं खाँस रहा हूँ ...
तन्हाई के इस आलम में बात करने के लिए नम्बर तलाश रहा हूँ...
बोर होता हुआ लेखक 😂🤣😁-