ये रिश्ता बना ही था टूटकर बिखरने केलिए
इस मंज़र में भी वो मुस्कुराती रही
अपने माँ-बाप की खुशी केलिए
-
We both are getting....
Engaged today....
I with her unforgettable memories...
And never ending loneliness...
And
She is with her fiance's ring...
-
Ye ring ni h ........ye do Dil ki kahani h.......jb pehna de ek bar ek dusre ko.........to umar bhar mohabbat ki nishani h
-
परिंदा लौटने से पहले शाख़ कट चुकी थी
मेरे हिस्से की निगाह मुझसे हट चुकी थी
मैं शहर से गाँव लौटा था कल अचानक
उसकी सगाई की मिठाई घर-घर बट चुकी थी-
हो गयी मेरी सगाई
कुछ दिन मे बजेगी शहनाई
बहुत अरमान है मेरे भाई
स्वागत करना दुल्हन होगी आयी
कुछ रिश्ते छूट जायेगें
कुछ अपने टूट जायेगें
कुछ रिश्ते के धागो मे
फिर से उलझ जायेगें
पापा की कमी खलेगी हरपल मुझे
मां बिन नींद भला कहां आयेगी मुझे
भाई बहन बिन वो दिन होंगे
वो दिन न जाने कैसे लगेगा मुझे
खैर नया प्यार नया संसार होगा
खुशियों से भरा घर बार होगा
दिल बहल जायेगा चंद पल मे
अभी याद आया पराया घर थोड़ी होगा-
,,, मेरी जिंदगी का एक नया हिस्सा हो तुम,,
मेरे हर रंग की पृष्ठ भूमि हो तुम,,
मेरे दिल में बसी धड़कन में धड़कते हो तुम,,
यू मेरी जीवन की नई राह की मंजिल हो तुम,,
ये जो सजी है मेरे हाथो पर ,,
इस मेहंदी की चमक में सजते गुलज़ार हो तुम,,
ए मेरे हमसफ़र बड़ी अनमोल है ये मेरी ज़िन्दगी ,,
जिसके प्यार के सिर्फ हकदार हो तुम ,,
🥰🥰🥰🥰-
मैं एक खुली किताब हूँ,
तुम इस किताब की कवर सी,
ढकता है जो मुझे हर छोर से,
बना के रखता है मेरी ताक़त भी,
उस किताब का कोरा कागज़ हूँ मैं,
और तुम उसपे उकेरिजाने वाली कहानी,
जो पूर्णतः तुम्ही लिखोगी, हमारी जुबानी ।।
पन्नो के बीच का गोंद हो तुम,
जिसके बिना कहाँ मेरा वजूद कोई,
अक्षर भी उलझ जाया करते हैं,
लडखडाते जुबान से, जब नींद में हो कोई,
सो, तुम हो तो सुलझा सा हूँ,
नलके के एक शीतल धार सा हूँ,
ना हो तुम, तो छलकता एक जाम सा हूँ,
अनर्गल, चोट पर हुए दर्द का आभास सा हूँ ।।
आएंगी कई ऐसी परेशानियां,
जिंदगी नही कोई सुलझी दास्तान,
पर साथ मे जरूर खुशियों तक पहुंचाएंगे,
ऐसे हर कहानी को अंजाम तक लाएंगे,
हाँथ बस हमे थामे है रखना,
हमे कुछ और गीत साथ मे है गुनगुनाना,
मैं कुछ तान बनाऊंगा उन गीतों के,
तुम फिर यादों से मुझे, हमारी कहानी सुनाना ।।-
तुम कुछ ऐसे मिली, हमसफर बन गई
हाथ जो थामा मैने, हमनवां भी हो गई-
I am happy with him
she said looking at her engagement ring
I am happy for you
I lied-