बहुत सन्नाटा है ??
..-
Bdday 29sep ..🎂🎂🎂🎊🎊💞💞💞🎉🎉💖💖😘😘💕💕❤️❤️❤️🤗🤗🤗.......
Hm... read more
. सुकून लिखूं या तेरे आंचल की छाया लिखूं ,,
बात तो एक ही है ,,
मां लिखूं या चारो धाम लिखूं बात तो एक ही है ,,
मैं क्या शब्द लिखूं या पूरा ब्रह्मांड लिखूं बात तो एक ही है ,,!!!
😊😊🥰🥰..
Happy mother's day ..🙏🙏🙏-
क्या लिखूं जनाब आज की लफ्ज़ मिल नही रहे हैं,,
जिंदगी की भागदौड़ में कुछ उलझे इस तरह ,,
न ख्याल जाने वाले साल न खुशी आने वाले पल की ,,
कुछ सीमित सी हो गई बातें हमारी !!!!
बस सोचा आज थोड़ी गुफ्तगू कर ली जाए इसी बहाने,,
बस चुप है आज हम ,
चलो दोस्तो तुम्ही सुना दो दास्तां तुम्हारी!!!!! ...
🤗🤗🤗-
मेरी धड़कन में महकते साज हो तुम,,
मेरी सांसों में महकते श्रृंगार हो तुम ,,
मेरी जिंदगी का हर लम्हा कर्जदार है तुम्हारा,
क्योंकि इसका आधार भी तुम,,
मेरी हर खुशी के ज़िम्मेदार भी तुम ,,
लिखी गई है मेरी किस्मत सोने की कलम से ,
क्योंकि इसके सरताज हो तुम!!!
-
... कि तहजीब बना लू मैं तुझे ,,
आजकल गलतियां जो बेहिसाब कर रही हूं !!!
ना परवाह है जमाने की तेरी मोहब्बत का शिकार जो हुई हूं ;;!!
..Dear Husband ☺️-
कि मोहब्बत को मोहब्ब्त से हराना वाह,
गालिब !!!
क्या हुनर लिए बैठे हो !!
हम भी क्यों ना मनाए अपनी जीत का जश्न ,,
दिल तो आप भी अपना हार बैठे हो-
मैं क्या लिखूं ,
किन शब्दों में करू तारीफ उसकी,,
कि एक प्यारी सी बहन हमारी,
सादगी छलकती है आंखों में उसकी,,
प्यारी सी सूरत ,,,
वो मीठी सी आवाज़ उसकी ,,
है खुशनसीब हम ,जो वो है हमारी अपनी
दिन है आज का कुछ खास ,,
दे हम उसको लाखों दुवाएं,,
जमीन पर उतरी थी वो ,खुशियों से भरी हो जिदंगी उसकी,,!!
हर लम्हा जिए वो अपना,, लम्बी हो उमर और
बुलंदियों पर हो किस्मत उसकी !!
Wish u very very happy birthday 🥳🎂🎉🎁🥳 Dear Sister 😍😘 ...
-
आ गए हो तुम इस दिल के करीब,,
जमाने ने मेरी नज़र में देखकर पता लगाया ,,
नज़रों में इतने नजर ना आया करो,,
डर लगता है जमाने से
कहीं छीन ना ले तुम्हे इन निग़ाहों से ,,
लो इकरार हमने कर लिया ,
करते है बेपनाह मोहब्ब्त तुमसे ,,
अब ना रह सकेंगे तुम बिन!!!!
पति परमेश्वर जी ,...❣️❣️👩❤️👨😘😘😍😍💞💞💞
-
कि तेरा अक्श कुछ यू छुपा है अस्तित्व में मेरे,,
कि परछाई भी मेरी मुझे
तेरी ही लगती है ,
ये कौन सा नशा चढ़ा है मुझपे,,
इश्क़ का समुंदर तो मेरा है
पर लहर जाकर तुझ पर ही ठहरती है,,????
For u Dear ❤️💞 Husband☺️-
ज़िन्दगी
,,,,बदले लोग
बदले हालात
बदल गया सब कुछ
आज खुद को आईने में देखा उफ्फ
जिन्दगी का कमाल तो देखो
जो छोरी ना बदली कभी ,,
आइना बोला उससे कौन हो तुम!!!¡!!-