Apparently I lost to you
But in reality, I won my ego-
अहंकार से बचना, इसकी आग में कभी भी मत जलना।
बस मेहनत करना और उसी को अपनी "दौलत" कहना।
बाक़ी सब कुछ कोई चुरा लेगा, छीन लेगा, इसको नहीं।
इस बात को सोचकर के अपनी मेहनत पर "गर्व" करना।
"मेहनत" से इंसान इस जीवन में कुछ भी पा सकता है।
"मेहनत और लगन के दम पर" तुम आगे ही बढ़ते रहना।
लक्ष्य कोई भी हो कैसा भी हो मिल ही जाएगा एक दिन।
तुम बस लगन के साथ डटकर बढ़ते रहना, चलते रहना।
इस बात की चिंता मत करो कोई कितना आगे बढ़ गया।
तुम को "अपनी राह चलनी है", चलते रहना, मत रुकना।
अपने अंदर तुम सहजता को कूट-२ कर भरकर रखना।
लाख समृद्ध हो जाओ लेकिन अपने में सहजता रखना।
तुम्हारे धन-दौलत से किसी का "पेट नहीं भरने वाला है"।
तुम्हारी मीठी बोली से मन ख़ुश हो सकता है, याद रखना।
आख़िर अहंकार किस चीज़ पर और किस बात का करना।
आज़ जो है पास तुम्हारे कल चला जाएगा, फिर क्या करना।
इस जीवन का खेला ऐसे ही चलते रहता है, याद रखना।
आज़ जो तेरा है कल किसी का हो जाएगा, ध्यान रखना।
अपने आप में मिठास और मेल-मिलाप लाना है "अभि"।
उसके बाद "सब तेरे हो जायेंगे" एक दिन फिर तू देखना।-
The one freedom that gains freedom from all other things is the freedom from egoism
-
Most conversations start because, " They spoke last, I will finish it."
Most chats stop because, "The last message was mine, I will delete it."-
Sometimes, your ignorance breaks my heart,
Even if i say its totally fine..-
न दवा से ठीक होगा न दुआ से ठीक होगा
जकड़ा है मन को "मैं" ने वो कहाँ से ठीक होगा-
"बड़ा 'अहम' होता है 'अहम' वक्त पर 'अहम्' का होना।
वर्ना 'अहम' लोग ही आपकी 'अहमियत' भूल जाते हैं।"-
खुदपसन्दी_ का_ जिसे _रोग_ लग _जाता है।
उसे _फिर _अपने _सिवा _कोई _कहाँ _भाता है।
मगरूर _हो _जाते _हैं _लोग _इस_ रोग _में
इंसान खुद को खुदा से सिर्फ़ एक दर्जा कम पाता है।
-
...and once your trust issues are raised, people think either you are stone-hearted or egoistic.
-