If you can think of infinite dreams , then make sure your efforts are also never-ending !
-
11 JUN 2020 AT 20:24
7 APR 2020 AT 23:55
ज़िन्दगी मज़दूर हुई जा रही साहेब
लोग हैं कि ताने मार रहे मैडम मैडम बोल कर.!-
16 OCT 2019 AT 10:13
अपने सपनों को पूरा करने के लिए
जब तू हर हद से गुजर जायेगा
मुसीबतें भी तेरे आगे घुटने टेक देंगी
और दुनिया का हर शख्स तुझे देखकर सर झुकायेगा।-
1 JUN 2020 AT 20:32
कैसे कह दूँ कि सब ख़्वाहिशें पूरी हैं,
कुछ पूरी हैं तो कुछ अभी अधूरी भी हैं !
चाहत तो चाँद को छूने की है,
पर उसके और मेरे बीच मीलों की दूरी भी है ! !-
17 OCT 2021 AT 18:51
सपने छोटे या बड़े नहीं होते,
सपने तो सपने होते है,
बस फर्क इतना है जैसे,
सारे इंसान एक से नहीं होते,
वैसे ही सबके सपने,
एक से नहीं होते।-
29 JUN 2020 AT 16:13
गरीब हूँ ना साहेब
इस लिए हर कोई
शक करता है वरना
अमीरो पे तो कोई
उंगली नही उठाता
-