QUOTES ON #DRBHIMRAOAMBEDKAR

#drbhimraoambedkar quotes

Trending | Latest
26 NOV 2020 AT 9:58

-


14 APR 2022 AT 9:00

"अच्छा दिखने के लिए नहीं,
अच्छा बनने के लिए जियो।"



-बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर

-



ग़रीबी में भी रहकर वो जुनून पालने वाला था,
वक्त कैसा भी हो वो इतिहास,को रचने वाला था,
अरे मत सोच बंदे इतना,नाम तो सुना होना,
जिन्होंने संविधान बना डाला था!!

-


1 MAY 2021 AT 20:00

जय भीम जय सतनाम

-


26 NOV 2021 AT 18:20

संविधान दिवस पर
भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को कोटि कोटि नमन 📘🙏

अनुशीर्षक पढें ....🙏

-


26 NOV 2021 AT 14:30

26 नवंबर 1949 को ही हमारे देश के संविधान सभा ने देश को एक लिखित संविधान दिया जो हमारे देश की नीव हैं।

प्यारे संविधान,
आपको मैं वर्षों से पढ़ता आया हूं, यकीं मानिए हर बार एक जादू के रूप में कुछ ना कुछ नया मुझे मिलता रहा हैं।
"प्रस्तावना" जितनी बार पढ़ता हूं, मैंने महसूस किया हैं कि मेरे रोंगटे हर बार खड़े हो जाते हैं।
"हम भारत के लोग.........इस एक शब्द "हम"में सारा भारत निहित! इससे ताकतवर कुछ है क्या..!
एक विधि का छात्र होने के नाते मैं आपके करीब रहता हूं या ये कहूं कि आप के साथ ही रहता हूं और ये कहने में मुझे बेहद गर्व महसूस होता हैं।

मैं आपको आज आपके अवतरण दिवस की बधाई देता हूं और साथ ही शीश झुका कर नमन करता हूं अपने देश की अखंडता, एकता और प्रत्येक भारतीय के लिए न्याय, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को एक धागे में पिरोए रखने के लिए आज और आगे भी जब तक ये देश रहेगा।

-


22 FEB 2021 AT 7:44

ਮੰਦਰ ਵਿੱਚ ਜਾਕੇ ਘੰਟਾ ਵਜਾਉਣ ਨਾਲ ਵਿਕਾਸ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ.....ਤੁਹਾਡਾ ਵਿਕਾਸ ਸਕੂਲ ਜਾਣ ਨਾਲ ਹੋਵੇਗਾ ।
✍️Dr. B. R Ambedkar

-


14 APR 2021 AT 21:35

क्या तारीफ करूं आपकी
मेरी कलम में ताकत नहीं की आप के बारे में लिख सकूं
हम ने भी पढ़ना लिखना आपकी वजह से सीखा हैं
-------------------------------------------------------
मेरे हिस्से की खुशी की पहचान आप हो
हमारे उधारक स्वाभिमान आप हो
कुछ नही वजूद हमारा
हमारी हर सांस के हकदार आप हो
❤️🙏Dr. Br Ambedkar 🙏❤️

-


26 JAN 2021 AT 0:17

Happy Republic Day

-


22 MAR 2022 AT 9:32

-शशांक ✍️

-