सिर्फ ये कहने की बात है
सुरत नहीं सीरत देखो
पर सच्चाई तो ये है
हम पहली मुलाकात में
उस श्क्स से बात करना भी पसंद नहीं करेंगे
जिसके कपड़ो पर दाग हो।।-
लोगों की बातों पर ध्यान ना दिया कीजिए जनाब
लोग कीमत देख कर अपना नजरिया बदलते हैं
अगर दूध में मक्खी गिर जाए तो दूध को फेंक दिया करते हैं और अगर घी में मक्खी गिर जाए तो मक्खी को फेंक दिया करते हैं😒😒😒-
हम उस समाज में रहते है
जहां हिंदी में गाली दो
तो अनपढ़ करार किया जाता है
और इंग्लिश में गाली दो
तो पढ़ा लिखा मान लिया जाता है
वाह रे लोग👏👏👏-
आज वो लोग भी अश्वेतों के लिए बोल रहे हैं,
जो खुद गोरे होने की क्रीम बेचते हैं।🤔-
इतने धोख़े खा लिए
अगर कोई दिल चीर के भी दिखाए तो भी यक़ीन ना करूँ .....-
लोग हमें लोगों के खिलाफ करके
फिर उन्हीं के साथ दोस्ती पाल लेते हैं-
मेरी तहजीब को मेरी कमजोरी समझने वालों
पीठ पीछे कानाफूसी और ताने कसने वालों
सामने गले मिलना पीछे मेरे हंसने वालों
महज आँख दिखा देने पर आस पास भी नही फटकने वालों
अरे तेरी औकात क्या है?
कभी न निकले दिल से आँशु तेरे ज़ज़्बात क्या है
अकेला था आया दुनिया में अकेला ही जाऊंगा
छाती पर चढ़ दम्भ एक बार मे निकलने की जुर्रत करता हूँ मैं
तू तो जानवर है ना आज बता ही दे तेरी जात क्या है?
पीठ पीछे अट्टहास लगाने वालों बता भी दे तेरी औकात क्या है।।।-
Jiski soch dusro ke liye hamesa gandi aur nich ho ,
Wo khud ke liye accha kabhi ni ho sakta.-
कुछ लोग कहते हैं
मसहूर बनोगे तो लूट जाओगे
इसलिये महफूज़ बनो
और मेरा जबाब हर बार यही होता है
ये दुनिया हैं जनाब
यहाँ कौन बच है
किसी को जमाने ने तो
किसी को अपनों ने ही लूटा हैं।
-