RaNjEeT ShAkYa  
97 Followers · 168 Following

read more
Joined 28 May 2020


read more
Joined 28 May 2020
14 APR 2022 AT 15:01

Tu बेशक् मेरे सिर पे
चढ़ kr reh मुझे कोई fark nhi,
पर मुझे अपने दिल में rakh,
Apne दिमाग मैं नही 😔

-


4 FEB 2022 AT 20:40

सच कहूँ
तो हर पल आप मुझे याद आते है,
जान निकल जाती है
जब आप रूठ जाते है।— % &

-


3 FEB 2022 AT 21:02

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।।

— % &

-


29 JAN 2022 AT 13:28

मुझे अजनबी से प्यार हो गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया
जिसके बारे में कल तक अनजान था
आज वो मेरा सब कुछ हो गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।
कुछ तो बात है तुझमें
जो मुझे तेरे तरफ़ खींचता चला गया
तेरी अच्छाईयां बुराईयां
सब मुझे भाता चला गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।
वो कहती थी कभी मोहब्बत नहीं करेगी किसी से
मैंने उसे मोहब्बत करना फिर से सीखा दिया
रूठे हुए दिल को हसना सीखा दिया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।

-


10 SEP 2021 AT 21:08

*अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,*
*अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,*
*अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,*
*क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल

-


20 AUG 2021 AT 14:23

मजबूर वो नहीं होते,
जिनके पास कुछ नहीं होता, 😥
मजबूर तो वो होते हैं
जिनके पास सब कुछ होने
के बाद भी कुछ नहीं होता 💔

-


8 AUG 2021 AT 9:31

बड़े घर से तो नहीं हूँ,
पर
एक दिन बड़ा घर तो लेना है
ऐसा Mukkam हासिल करना है

-


8 JUL 2021 AT 10:16

श्मशान में जाते ही मिट,
गई सब छुआछूत,
पास पास ही जल रहे थे,
ब्राह्मण, शुद्र, वैश्य, और राजपूत,

-


5 JUL 2021 AT 21:44

किसी को प्यार करो तो
ऐसा करो कि वह आपको मिले
या ना मिले लेकिन आपकी
Mohabbat हमेशा याद रहे 💔💔😞

-


4 JUL 2021 AT 23:32

एक request है तुमसे,
जब हमारी बात कभी गलत लगे
तो हमारी गलत बात,
का जिक्र पहले हम से ही करना,
जमाने से मत करना
💔💔❤😢😞

-


Fetching RaNjEeT ShAkYa Quotes