Tu बेशक् मेरे सिर पे
चढ़ kr reh मुझे कोई fark nhi,
पर मुझे अपने दिल में rakh,
Apne दिमाग मैं नही 😔-
जो तेरी हिफ़ाज़त करे उम्र भर, 🥰
मौत
मुझे तेरे गले... read more
सच कहूँ
तो हर पल आप मुझे याद आते है,
जान निकल जाती है
जब आप रूठ जाते है।— % &-
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।।
— % &-
मुझे अजनबी से प्यार हो गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया
जिसके बारे में कल तक अनजान था
आज वो मेरा सब कुछ हो गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।
कुछ तो बात है तुझमें
जो मुझे तेरे तरफ़ खींचता चला गया
तेरी अच्छाईयां बुराईयां
सब मुझे भाता चला गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।
वो कहती थी कभी मोहब्बत नहीं करेगी किसी से
मैंने उसे मोहब्बत करना फिर से सीखा दिया
रूठे हुए दिल को हसना सीखा दिया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।-
*अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,*
*अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,*
*अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,*
*क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल-
मजबूर वो नहीं होते,
जिनके पास कुछ नहीं होता, 😥
मजबूर तो वो होते हैं
जिनके पास सब कुछ होने
के बाद भी कुछ नहीं होता 💔-
बड़े घर से तो नहीं हूँ,
पर
एक दिन बड़ा घर तो लेना है
ऐसा Mukkam हासिल करना है
-
श्मशान में जाते ही मिट,
गई सब छुआछूत,
पास पास ही जल रहे थे,
ब्राह्मण, शुद्र, वैश्य, और राजपूत,-
किसी को प्यार करो तो
ऐसा करो कि वह आपको मिले
या ना मिले लेकिन आपकी
Mohabbat हमेशा याद रहे 💔💔😞-
एक request है तुमसे,
जब हमारी बात कभी गलत लगे
तो हमारी गलत बात,
का जिक्र पहले हम से ही करना,
जमाने से मत करना
💔💔❤😢😞-