जमीनों में दफन कई सपनें मिलेंगे,
हर एक की मौत के पीछे कई अपने मिलेंगे।-
Spark ✨
(Spark ✨)
139 Followers · 3 Following
Reading 🤍✨
Joined 24 April 2020
12 MAY 2023 AT 18:57
अर्ज किया है कि,
आज मेरी हसीं देखकर, कोई भरोसा न करे मुर्शिद।
कि कल को कितना टूटा हुआ था मैं।।-
19 JAN 2023 AT 20:41
"Unspoken love is like a rose, blooming within the soul, nourished by hope and the beauty of silence"
-
6 NOV 2022 AT 10:24
वो सुनती रही, मैं कहता गया
दरिया जज्बातों का बहता गया
जो था लबों पे कहता गया,
सामने उसके दिल ढहता गया।-
3 DEC 2021 AT 19:27
अर्ज किया है
कि निगाह में फिर इक दफा,
सबनमी शाम आए।
और जब जिक्र आए मतलबी दोस्त का,
तुम्हारा नाम आए।।-
26 AUG 2021 AT 21:19
सुना है सबको सब नही मिलता,
और जिसे मिले, वो सब से नही मिलता।
जो फूल दिखे सुंदर, उसे तोड़ो मत,
मुरझाने पर वो फिर से नही खिलता।
और यूं आया ना करो मेरे पीछे,
मैं अकेला रहता हूं, सबसे नही मिलता।।-