सज चुकी हैं,
मेरे आँगन में रौशनी,
जो रौशनी तेरे साथ ना सजा पाई,
वो आज इनके साथ सजाऊँगी❤️-
मित्रों आपको सूचना देते हुए
मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि,
इस दिवाली के लिए मेरी माता जी ने मुझे
"चीफ़ क्लीनिंग ऑफिसर 👮"
नियुक्त किया है😂😂😂-
Diwali
the light of hope that shines in the eyes,
renewal of dreams and promises,
celebration of another year well spent,
gorging on sweets of satisfaction,
rebuilding of familial and community ties,
reminder of generosity and large heartedness.
Diwali-
#Happy Diwali -drVats
सारी कायनात, धरती पे आज,
उतर आयी है इशारे से...
ये अंधेरा घना, है आसमान
दीये जलतें हैं सितारे से...-
जले जो अबके दीप अंतस का,
तो शुभ ये दीप पर्व हो।
मिटे जो तम जरा हिय का,
तो शुभ ये दीप पर्व हो।
सजे संतोष की जो रंगोली,
तो शुभ ये दीप पर्व हो।
बंधे द्वारे जो प्रीत की डोरी,
तो शुभ ये दीप पर्व हो।
बसे गृह में जो प्रेम की लक्ष्मी,
तो शुभ ये दीप पर्व हो।
हो प्रकाशित जो आत्म की रश्मि,
तो शुभ ये दीप पर्व हो...
- Anubha"Aashna"
-
हमने तो छिड़क दिए थे,
सुखी साखो पर लहू अपने
अगर फूल फिर भी ना खिले
तो ख़ता क्या हमारी-
Oyeeee sun happy Diwali....
Tane aachi lag waa
teri khatir jordaar si gaali......
Main sarif tu mawali....🤣🤣🤣-