तेरी हर बात का जवाब यही है
हां मैं ग़लत हूं, और तू सही हैं-
Don't be afraid .I'm with you
Love is undying , ... read more
वो लड़का था कौन?
हां , वो लड़का था तो
अपने मां बाप का प्यारा-सा बच्चा ,
किसी के अनगिनत सपने पूरे करने का सहारा ,
तो किसी का बहुत ही अच्छा प्यार ।
दुनिया के लिए बहुत ही अच्छा इंसान ,
तो कुछ लोगों के लिए बहुत ही बुरा इंसान।
लेकिन वो असल में था कौन?
कौन था वो ?
शायद कोई घायल-सा बच्चा जो कभी किसी से खुद को गोद में उठाने के लिए नहीं कहता।
शायद एक थका हारा मुसाफिर जो लोगों से मंजिल का पता नहीं पूछता ।
शायद एक टूटा हुआ दिल जो कभी जुड़ना नहीं चाहता और शायद जुड़ भी नहीं सकता।
चेहरे पर एक झूठी मुस्कान लिए एक मुसाफिर जो बस चलना चाहता हैं , रुकना नहीं चाहता ।।-
Never feel embarassed of your
father's income and
your mother's clothes.
I REPEAT,NEVER!!!!-
मुश्किल होता हैं ना जवाब देना , जब वो
ख़ामोश रहकर भी सवाल पूछते हैं।-
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हों मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने अच्छे क्यों हो ?-
मौसम में आज कुछ तो खास बात हैं।
तुझसे अब बात तक करने को तरस गए हैं हम ,
बिन मौसम हुई बारिश की तरह बरस गए हैं हम।।-
All single boys/girls are not really single...!!
They always have some untold story😶...!!-
We don't laugh on the same joke again....!
Why do we cry on the same problem again ....???-