तारीफ़ तो बस खूबसूरत दीयों की होती रही
असल हकदार तेल की बोझ तले जलते कपास थे।-
Happy Diwali🕯
उनको भी जो दूसरो की खुशी,
और कामयाबी देख कर जलते है ll-
वो अंधेरे की गिरफ्त में,
वक्त काट रहे थे।
शिकायतों की,
बौछार किए जा रहे थे।
हमने भी इक चराग़,
रोशन किया।
और बिन कुछ कहें,
वहां से चले आए।-
दीये की रौशनी से घर जगमगाए
मिठाई की मिठास व्यक्तित्व में समाये
रंगोली के रंग परिवार में सब रंग भर जाएं
माँ लक्ष्मी स्वयं घर आयें
अपनों संग दिवाली मनाएं
सबकी मंगल कामना करते जाएं
🙏🪔शुभ दिवाली 🪔, सुरक्षित दिवाली🪔 🙏-
त्योहारों के मौसम थे,
दिवाली की शाम थी।
चारों ओर रोशनी भरी हुई थी,
हर कोई शाही टुकड़ा ख़ोज रहा।
और मैं इस कश्मकश में गुम थी,
क्या घर ले जाऊं सुकून आ जाएं।
बहुत खुशियाँ बहुत जगमगाहट थी,
फ़िर मेरी रोशनी क्यों शून्य थी।
क्यों न ये काम करूं,
उन रोशनी ललक खुद में भर लूं।
-
If I Had The Chance to speak once in my life.
I wouldn't say that I don't have fingers to shut my ears that seeing you happily burst a cracker.
Breaks my heart a little that the crackers like nuclear explosion to me.
That after Diwali it's a normal day for you but days of recovery for me.
I'm big enough to protect you But Not Myself I would only say..
I Love You❣️..✍️-