ऐसा कौन सा स्कूल है?
जहाँ लोग 'पढ़ाना' तो चाहते हैं
मगर 'पढ़ना' नहीं
वहाँ बच्चों को देखना तो चाहते हैं
मगर 'दूसरों' के 'अपने' नहीं
बोलो.... बोलो.... ? ¿?¿?¿-
बुराई का अंत कर
अच्छाई का आगमन हो गया देखो
दुखों का अंत कर
खुशी का आगाज़ हो गया देखो
मैंने भी दिवाली विश दिया कर
जो मिला है उसे मुस्कुरा कर देखो
🪔शुभ दिवाली🪔
🙏🪔स्वस्थ रहें, मस्त रहें🪔🙏
-
बस इतना फ़र्क है
सच ज़ुबाँ से बयाँ होता है
और झूठ आँखें बताती हैं-
कोई करे तुझसे आने की गुज़ारिश
कोई करे तुझसे जाने की गुज़ारिश
बारिश ओ प्यारी बारिश....
किसी के लिए तू अदरक की चाय
और पकौड़े पर बात हो
किसी के लिए गड्ढों के पानी के छीटें
और किसी के लिए रातों की नींदें खराब हो
बारिश ओ प्यारी बारिश...
सबकी ज़िंदगी में तेरे अलग अलग मुकाम हैं
किसी के लिए मोहब्बत का ज़रिया
तो किसी के लिए नफ़रतों का पैग़ाम हो
-
माज़ी के शोर का राज
जिसकी आवाज़ थी नफ़रत
का ज़रिया
उसने चुप्पी को बना लिया अपने
मुस्तकबिल का हथियार
-
प्रकृति के बदलते रंग दिल को लुभाते हैं
इंसान के बदलते रंग दिल को दुखाते हैं
बदलना तो प्रकृति का नियम है
हम हर बदलाव को क्यों नहीं अपनाते।-
जो इंसान अपने फ़ायदे के लिए
आपको अपनों से दूर होने को मजबूर कर सकता है,
कल वो इंसान अपने किसी तीसरे से फ़ायदे के लिए
आपको खुद से दूर कर सकता है।
'बात साधारण है,
मगर समझना मुश्किल है।'-
Protective environment
में रहने वाला बच्चा सुकुवार होता है,
And......
Over protective environment
में रहने वाला बच्चा लोंदा होता है।-
जब बच्चे माँ- बाप से डरते थे...
तब बच्चे जहाज, हवाई जहाज, स्कूल
और देश चलाते थे।
अब माँ- बाप बच्चों से डरते हैं....
तब बच्चे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेस बुक
और गेम चलाते हैं।-
किसी की मुस्कान बताती है
कि उसे कितना ग़म है
जितनी हों होठों के किनारे पर सिलवटें
उससे कहीं ज़्यादा ग़म में लिये हैं उसने करवटें-