"दिल्ली एक शहर है जो...!"
दिल्ली वो शहर जिसने ग़ालिब को लिखना सिखाया
दिल्ली वो शहर जिसने मीर को इश्क़ से वाकिफ कराया
ये वो शहर जहाँ की हवा में आज भी उर्दू की महक बसती है
इस शहर में हर मोड़ पर एक नयी दुनिया बसती है
ये वो शहर जो कई आग़ाज़ों को अंजाम देता है
ये शहर लोगों के हौसलों को उड़ान देता है
ये वो शहर जिसकी फ़िज़ा में एक अलग सा नशा है
ये वो शहर जो हज़ार दफ़ा उज़डा और हज़ार दफा बसा है!!-
रोहिणी से रिठाला
साकेत से सिकंदरपुर
हर स्टेशन पर मेट्रो से
मैं बाहर झाँकता हूँ
जब ट्रेन स्टेशन से निकलती है
तब जाकर तुम दिखती हो
प्लाट्फ़ोर्म पर खड़ी
अगली मेट्रो के इंतज़ार में-
तुम्हें इस शहर से महफूज़ रखूगीं
कहीं दिल्ली तुम्हे भी समझदार न बना दे-
तब इक धुंए से जैसे मर गया था दिल मेरा
अब इक धुएं से यूँ ही मर रही है दिल्ली भी।।-
Falling in love with Delhi
Is like learning to drink
You start illogically
But if you spend enough time
It becomes
A constant element of your blood
-
FIGHTS
Other countries:
I'll beat the crap out of him
India:
Bhai esi esi gaaliyan seekhi hain na mene.
-
मै खुद हूं यह दिल्ली रे रुबरु
यह दिल्ली में दिलों से नही, पैसों से दिल चलते है !-
UDTAA PUNJAB BHI AAYI ABHII JUST MOVIE ME
BASS BATANA ZAROORI NAHII KYAA KARTE HAI
SUBAH KE 3 SE 4 BAJE TAK Q GHUMTE YAHAA
MUMBAI ME-
मैं दिल्ली से बनारस आ गई,
औऱ मेरा यार बनारसिया,
क़भी वक़्त पर आता ही नहीं है!!-