मुंह पे हाथ रख कर उसने
अपना मुस्कान छुपा रही थी
आंखों की झलक पाते ही हमने
उसकी सारी खुशियां नाप ली..-
कुछ वक़्त के बाद
वो वक़्त भी आएगा,
जब मिलेंगे हम दोनों
और दिल खुश हो जाएगा-
Friends that Listen to ur same problem without getting fed up hearing it 100 times are the true best friends... ☺
-
मेरा दिल उदास हो जाता है जब
तब बप्पा की प्यारी सी
मुस्कान को सोचकर खुश हो जाता है ..😊-
आज उसे एहसास मेरी मोहब्बत का हुआ
शहर में जब चर्चा..मेरी शोहरत का हुआ,
नाम नहीं लेती मुझे अब जान कहती है
देखो कितना असर उसपर दौलत का हुआ-
अच्छाई भी देख ली हमने , बुराई भी नज़र आ गयी,,,,,
दिल को रोका बहुत बहकने से , फिर भी बहकने की खबर आ गयी,,
हर बार के बहाने पर गुस्सा भी आया मगर, बहाने बाजिया भी आपकी जाने क्यों दिल को भा गयी।।।-
जिन्दगी सुख और दुख के
दो पहियों से चलती हैं
बगैर किसी एक पहिये से
जिन्दगी जीने का मजा नहीं आता।।-
Jab dost ne Kaha wo(name) tujhe Yaad ki
Ankhe NUM hogayi unka naam sunkar
Jab poocha kis BATH se Yaad Kiye toh
Kehne laga bath WAFA ki horahi thi NAAM Tera aagaya unke ZUBAAN par-
जब मन खुश होता है तो हर चीज अच्छी लगती है
दूसरों के दुःख देखकर लगता है यह क्यूं दुखी है
अपने समस्याओं से लड़ता क्यूं नहीं है
शायद सही कहा है किसी ने हर हाल में
खुश रहना चाहिए क्योंकि इससे हमें हर मुश्किल
से लड़ने की क्षमता मिलती है।।-