Apna keh ke apno ko,,
Badalne ki baat karte hai...
Bach ke rehna dosto Yenha dhokebaaz,,
sath chalene ki baat karte hai ...-
तुझसे बिछड़ कर भी हम क्यों जिंदा है
तुम से इश्क करके हम बहुत शर्मिंदा है-
Tum bhi wahi ho mai bhi wahi hu, ye to badalte waqt ka takaja hai,,
Galtiya chodo, rishte ko bachate hai jisko khuda ne nawaja hai.....-
अब कुछ कुछ
जानने लगी हूं
कि इस भीड़ में कौन अपना है
और कौन पराया पहचानने लगी हूं
दोस्त तो कोई ना मिल पाया
पर उनसे मिले धोखो ने
वाह क्या खूब सबक सिखाया.....
-
जीना है तो ऐसे जीयो कि
ज़िंदगी ने कल ही दस्तक दी हो
हम तो हर लम्हें में तेरे जीने की वज़ह बने है-
मैख़ाने में बैठे हैं और पैमाने में अभी तक शराब बाक़ी है
तू रूक ज़िंदगी होना अभी तेरा हिसाब बाक़ी है
बहुत से चेहरे देखें हैं हमनें भी अभी और देखना बाक़ी है
तू रूक ज़िंदगी खुलना कईयों के यहाँ नक़ाब बाक़ी है
ज़िंदगी के बहुत तजुर्बे हैं पर और सीखना अभी बाक़ी है
तू रूक ज़िंदगी अभी बहुत किताबों को पढ़ना बाक़ी है
मैं बैठ मय-ख़ाने में करता रहा कई सवाल ख़ुद से
तू रूक ज़िंदगी अभी उन सवालों के जवाब पाना बाक़ी है
कर ली, हो गई मोहब्बत सबसे , पा लिया सबको हमनें
तू रूक ज़िंदगी "निर्भय" को पाना अभी बाक़ी है
मैख़ाने में बैठे हैं और पैमाने में अभी तक शराब बाक़ी है
तू रूक ज़िंदगी होना अभी तेरा हिसाब बाक़ी है-
दुनिया की फिक्र मत के ,ए, ज़ीशान,,।।
यहाँ लोग दिल लेकर ज़िंदा लाश बना देते हैं,,।।-
Kisi ne mujhse bola
99% ladke dhokebaaz hote hain
Maine kaha sun yaar..
Bache huye 1% me
Mera wala hi aata hai 😅
-