The Stillness Between Prayers
********************************-
काँच के टुकड़ों में देखकर तेरा चेहरा,
मेरी लेखनी भी रुक जाती है
याद आती है तेरी हर नगमें में
तेरा जिक्र कर जाती है
हथेली पर समेटता हूं,
मै बारिश की बूंदों को
बारिशें फिर से आती हैं,
बूंदों को बहा ले जाती हैं
फिर शाम होती है
तेरे नाम होती है
दियों के उजालों में
कुछ अक्स आते हैं
तेरा जिक्र होता है
बस तुम ना होते है
फिर रात आती है
चांदनी छा जाती है
भोर की तन्हाई में
तेरी याद आती है
-
Bowl of night dipped in ignorance,
A dark heart filled with arrogance.
Dawn seems far from a sleeping heart,
Missing mystical dawn's fragrance.
-
Her eyes are stars,
Her mind is sky,
Her smile, the dawn
That makes my darkness die.-
Life, in its quiet grace, forgives,
Offering second dawns to live.
Even shattered dreams may rise,
Beneath new hope and open skies.-
Celebration
***********
Bright smiles light up every face,
Laughter fills this happy space.
Music plays, a joyful sound,
Good times now are all around.
Hearts are light, worries gone,
Let's celebrate 'til rise of dawn!-
It's a crimson dusk in my lawn
It's a sunset behind my home
Alone and numb I'm gazing
Through the panes of my window
Counting the tickle of the clock unto
" DAWN "
-
सुबह की किरण जब निखरे,
मन के भीतर उजियारा बिखरे।
ना कोई उलझन हो मन में,
सांसों में बसे चैन हो ऐसे उजियारे।
हर सुबह हो नई कहानी,
राह मिले सीधी न हो हैरानी।
भीतर जो चलता संग्राम,
उसे मिले अब तो विश्राम।
ओ सुबह... तू ऐसी बहार बन जाए,
हर जंग को अंत मिल जाए।
भीतर के तूफान हों सब शांत,
दिल को मिले सुकून की सौगात।
जो बीत गया उसे जाने दे,
जो पास है, उसे अपनाने दे।
ख्वाहिश से सुलह हो, ऐसी हो राह,
थमे अंतहीन भूख अंत हो अविराम।
बिना मन की शांति हर सुबह अधूरी,
मन में ठहराव है सबसे जरूरी।
हर लम्हें को जी सकें अब हम,
यही दुआ, ऐसी बंदगी करें हम।
ओ सुबह... तू ऐसी बहार बन जाए,
तेरी ताजगी को महसूस करें हम।
शांत चित्त, से एक नई शुरुआत करें,
बिन भाग दौड़ के, जीने की बात करें।-
With the hues it paints, life tests and teaches us to cope up with a dawn anew!
-
Beneath the fading glow where day meets night,
Hope rises gently in the hush of light.-