राह की हर धूल भी एक दिन सज जाएगी।
आंधियाँ रुक जाएँगी, घटाएँ छँट जाएँगी,
जो आज बोझ लगता है, वही ताक़त बन जाएगी।
आशा की लौ को दिल में जलाए रखना,
सपनों की डोर को मज़बूती से थामे रखना।
कदम डगमगाएँ तो भी ठहर जाना,
हर कठिनाई को मुस्कुरा कर सह जाना।
क्योंकि जो धीरज रखता है, वो जीत पाता है,
वक़्त का हर घाव भी आख़िर भर जाता है।-
but I carry a heart that loves no less.
I stumble, I fall, yet I rise again,
turning my losses into gain.
The cracks I bear let the sunlight through,
painting my world in brighter hue.
I may be broken, but I still shine,
this messy soul is fully mine.-
I’d capture the love I’ve seen.
Freeze each heartbeat close to mine,
and make our moments endless in time.-
जब जुदाई का मौसम आएगा,
एक खामोशी सी छा जाएगी,
तारे भी आंसू बहाएँगे,
हवाओं में तेरी यादें गूंज जाएँगी।
लोग कहेंगे किस्से हमारे,
जैसे अधूरी किताब के सफ़े हों,
हम और तुम रहेंगे हमेशा,
जैसे एक-दूसरे की दुआओं में छुपे हों।-
मैं कुछ अजीब-सी हूं,
आँखों में सपनों की नमी-सी हूं।
हर दर्द को मुस्कान से ढक लेती हूं,
टूटी उम्मीदों को जोड़ लेती हूं।
यादों को दिल में संजो लेती हूं,
ख़ामोश लम्हों को भी जी लेती हूं।
कभी गिरकर भी संभल जाती हूं,
आंसुओं से दुआ बना जाती हूं।
दिल में अनकही कहानियां रखती हूं,
ख़्वाबों की अधूरी निशानियां रखती हूं।
कभी तूफ़ानों में भी सुकून ढूंढ लेती हूं,
कभी बिखरकर भी ख़ुद को जोड़ लेती हूं।-
प्यारे योरकोट, तुमने कलम को पंख दिए,
सपनों को शब्द, और जज़्बातों को रंग दिए।
हर दिल की धड़कन में तुमने जगह बनाई,
तन्हाई में भी लिखने की रोशनी जगाई।
प्यारे योरकोट, तुमने हमें साथ जोड़ा,
हर एहसास को काग़ज़ पर सजीव कर छोड़ा।
दर्द, मोहब्बत, उम्मीदों की राह बने,
कलम से दिलों का आईना और गवाह बने।
प्यारे योरकोट, तुम हो हमारे सफ़र का सहारा,
हर लेखक के भावों को तुमने बखूबी संवारा।
शुक्रिया उन लम्हों का, जो तुमने दिए,
लिखते रहें हम, ये बगिया यूं ही खिलती रहे।-
You are the reason my mornings feel new
Your laughter is the light in my day
I hold your kindness close to my heart
Loving you makes my heart sway-
देखो ना, कैसे मौसम भी तेरे संग बदल जाते हैं,
तेरे ज़िक्र से अधूरे ख्वाब भी मुकम्मल हो जाते हैं।
तेरी आहट से दिल को सुकून मिलने लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा तन्हा सा लगने लगता है।
तेरी मुस्कान में सजी है सुबह की रोशनी,
तेरे बिना रात भी लगती है अधूरी सी।
तेरा नाम जुड़ा है मेरी हर दुआ के साथ,
तेरे बिना अधूरा है मेरा हर दिन, हर रात।-
रोशनी सजा ली है ख्वाबों में हमने।
हर सांस में उसका एहसास पिरोया है,
तन्हाइयों को भी दास्तां बना लिया है हमने।
उसकी यादें चाँदनी सी ढलती रहीं,
दिल की धड़कनों में हलचल मचलती रहीं।
वो जो दूर होकर भी पास का गुमान देता है,
वो अपनी तस्वीर से ही मुझमें जान डाल देता है।
वो हँसी उसकी, गुलाबों की ख़ुशबू सी लगती है,
हर लफ़्ज़ में उसकी आवाज़ सुनाई देती है।
वो चाहे सामने हो या परछाई में छिपा,
मेरा दिल सिर्फ़ उसके प्यार से सजा।
उसके बिना अधूरा है मेरा हर ख्वाब,
वो ही मेरी दुआ, वो ही मेरे हर सवाल का जवाब।
उसको चाहत ने मुझे जीना सिखा दिया,
उसके इश्क़ ने मुझे खुदा सा बना दिया।-