Dr. Shailendra singh   (शैल)
307 Followers · 566 Following

read more
Joined 27 October 2019


read more
Joined 27 October 2019

जीवन खेल है, विपरीत नजरिए का,
हर पल बदलते, सवाल जवाब का।
किसी को डर है, की ईश्वर देख रहा है,
किसी को भरोसा है, की ईश्वर देख रहा है।

-



आज तू जी ले जिंदगी,
कल क्या होगा किसे पता।
जिंदा यही कुछ पल हैं,
कल होंगे ये भी लापता।

बेवजह क्यों सोचता है तू,
हाथ में तेरे है क्या?
रोक तू सकता नहीं,
कल जो होना है यहाँ।

तो हँस ले, जी ले आज,
दिल की कर ले आज।
खुल कर जी ले ये लम्हा,
ये फिर आएगा न पास।

जो बीत गया, वो कल था,
आने वाला कल है लिखा।
पर जो है अभी, वो तेरा है,
जी ले जो ये है आज मिला।

तो हँस आज, गा ले आज,
जो दिल कहे वो पा ले आज।
हर एक सांस को जियो खुल के,
कल का न कर वादा आज।

-


3 MAY AT 9:17

कर्म का दर्पण सत्य दिखाता रहता है,
हम बनावटी किरदार से खुद को भ्रमित करते हैं।
सजाते हैं चेहरे पर दिखावटी मुखौटे,
भीतर की सच्चाई से नज़रें चुराते रहते हैं।

-


3 MAY AT 6:41

We rise, we fall , .but we carry on…
Ups and downs makes us strong...
We rise we fall....but life moves on..
Life moves on....

Keep moving on, don’t lose your way,
Fall seven times, rise up today.
The road is rough, but you are strong,
The fight is hard, but not for long.

Every step is a story you write,
In every shadow, there’s hidden light.
Win or lose, it’s still your song,
Life is loud when hope is strong.

Smile through the pain, walk through the rain,
Let every scar make you wise again.
Dreams don’t fade when you believe,
Even the night learns to leave.

Ask yourself “Why stop now?”
You've come this far, you can show how.
Let the storms shake, let the world doubt,
Your fire inside will drown it out.

Every step is a story you write,
In every shadow, there’s hidden light.
Win or lose, it’s still your song,
Life is loud when hope is strong.

Keep moving on… you’re where dreams belong.
Keep moving on...don't lose your way....
We rise, we fall , .but we carry on…
Ups and downs makes us strong...
We rise we fall....but life moves on..
Life moves on.... it moves on.

-


3 MAY AT 4:31

बढ़ते रहो तुम रुकना नहीं,
ठोकरों से लड़ो थमना नहीं।
धूप में मंजिल की भूख रख,
छांव पा तू अब मत रुक।

हर पड़ाव में मिले रोशनी
रच रही एक कहानी नयी.
हार हो या जीत का संग,
जीवन है संघर्ष की उमंग।

गिरते हुए मुस्कुराना सीखो,
थम कर आगे बढ़ना सीखो।
पतझड़ है बसंत भी आएगी,
मेहनत तेरी रंग लाएगी।

थका है थमा नहीं है तू!
कर सवाल"क्यों रुकूं मैं?"
रास्तों को कठिन होने दे,
हौसले को परवान चढ़ने दे।

हर पड़ाव में मिले रोशनी
रच रही एक कहानी नयी.
हार हो या जीत का संग,
जीवन है संघर्ष की उमंग।

सपनों की लौ बुझने मत दे,
उम्मीदें भी फूल बन जाएँगी।
मन में जिंदा रख विश्वास,
संघर्ष को मंजिल मिल जाएगी।

-


2 MAY AT 22:22

उतार-चढ़ाव से उभरता जीवन,
सवालों के जवाब ढूंढ़ता ये मन।
हर मोड़ पे बदलता नया किरदार,
हर ठोकर बन जाए जीवन का सार।

कभी धूप में जले, कभी छांव में पला,
हर मौसम से कुछ नया सबक मिला।
तपिश हो या शीतलता का संग,
हर रंग में रंगता है जीवन का ढंग।

कभी उम्मीदों की लौ से जगमगाया,
कभी निराशा की रातों में डगमगाया।
पर हर बार फिर से उठ खड़ा हुआ,
टूटे सपनों में भी विश्वास जगा हुआ।

मंज़िल की तलाश में चलता चला,
रुक कर भी हर बार खुद से मिला।
जो खोया उसमें भी कुछ पाया,
जो रोया, वो भी मुस्कुरा कर बतलाया।

हर अनुभव ने एक रूप गढ़ा,
हर संघर्ष ने भीतर दीपक जला।
कभी हार, कभी जीत की बिसात पर,
जीवन खेलता रहा अपने ही साथ पर।

तो चलो आगे — ना शिकवा कोई,
हर मोड़ में छुपी है एक नई बात नई।
राह कठिन हो या आसान लगे,
जीवन हर क़दम पे जीना सिखा ही दे।

-


2 MAY AT 7:59

Don’t chase respect in a hollow space,
Where thoughts are silenced, and truth lacks grace.
Go where your fire is truly seen,
Where hearts are bold, and minds are clean.

If every step invites the blame,
And your silence wears another’s name,
Then ask yourself, is it really your flaw,
Or are you just bound by a broken law?

Where flattery wins, and truth is chained,
Where honest hearts are left strained.
Where masks are praised, and voices fall,
And effort is met with a silent wall.

Then know, it’s time to change your way,
Don’t let your soul in shadows stay.
Not just the crowd, but the course must bend,
Where growth begins, let endings end.

So rise, don’t dim your inner light,
Leave the places that blur your right.
Walk where you're valued, not just used,
Where dreams are free, and not refused.

The world is wide, your worth is gold,
Don’t wait for stories to be retold.
Step ahead, let courage lead,
Where truth grow and you feel freed.

-


2 MAY AT 5:14

इज़्ज़त वहाँ मत खोज, जहाँ कीमत न हो सोच की,
चल वहाँ जहाँ ज़रूरत हो तेरे जज़्बे और जोश की।


जब अक्सर तुम्हें ही गलत ठहराया जाए,
और बिना बात के दोष जताया जाए।
तो रुक कर सोच, क्या तू वाक़ई गलत है?
या फिर तू खड़ा है किसी गलत जगह पे शायद।

जहाँ सच्चाई को चुप रहना सिखने लगे,
और जिद्द और गलतफहमी बढ़ने लगे।
जहाँ नीयत से ज़्यादा गलत सोच चले,
और कर्म की जगह वो सोच फले-फूले।

तो समझ लेना अब वक्त है बदलने का,
साथ नहीं, अब वक्त है रास्ता बदलने का।
क्योंकि वो जगह तेरी बात न समझेगी अब,
वहाँ चुप रह कर वक्त और बेजार मत कर।

अब खुद को रोशनी बना, अंधेरों से मत डर,
हर ठोकर को बना सीढ़ी, मंज़िल नई तय कर।
तू समझा न जाए तो, मान ले ईशारे दे रहा रब।
खुद की क़ीमत समझ, न समझा किसी को अब।

-


1 MAY AT 8:17

रिश्ते वो बंधन हैं, जो दिल से निभाए जाते हैं,
हर मोड़ पे साथ चलें, ये साए बन साथ रहते हैं।

शब्दों से नहीं बनते, ये मौन भी समझते हैं,
सच्चे भावों में ही, ये खुद को रचते हैं।

भरोसा ही नींव है, जो रिश्ते को थामे रखे,
झूठ हो तो सब बिखरे, सच हो तो सब साथ चले।

न शक की दीवार हो, न अहंकार की आंधी हो,
विश्वास अगर गहरा हो, तो मुस्कान ही सांझी हो।

रिश्तों का अपनापन, हर दिन को खास बनाता है,
दिल से जब दिल जुड़े, जीवन संगीत बन जाता है।

ना तोहफों की चाहत, ना दिखावे की ज़रूरत हो,
एक नज़र में बात कहे, बस इतनी सी सादगी हो।

साथ चलो कुछ दूर तक, बस यह एहसास बना रहे,
छोटे पलों में प्रेम मिले, और हर रिश्ता खिला रहे।

-


1 MAY AT 8:13

ज़िंदगी अपनी राह चले,
हर सवेरा कुछ बात कहे।
आए अंधेरे, छाए घटा,
पल तेरा खुशियों संग बंटा।

छाँव में उम्मीद के चिराग जलें,
हर मोड़ पे तेरे ख़्वाब पलें।
हौंसलो की बगिया फूले फले,
और हर दिन खुशनुमा बने।

उड़ चल पवन-सा, छू ले गगन
हिम्मत है पास तेरे, बढ़ा ले कदम।
वक़्त न रुकेगा, जी ले आज को,
दिल जो कहे, बस चल उस सफर को।

राहें हों सूनी, मंज़िल नज़र न आए,
अपनो का साथ हो तो डर भी मुस्काए।
कुछ गीत अधूरे, कुछ बोल हैं मन में,
हम लिखेंगे सुर हर धड़कन के रंग में।
गिन न कदम, बस धुन को पकड़,
हर साँस को बना ले तू एक स्वर।

छोड़ तू चिंता, चल गा ले गीत ,
उड़ चल पवन-सा, ये जहां भी पास तेरे।
वक़्त न रुकेगा, जी ले आज अभी,
दिल जो कहे, बस चल उसी डगर अभी।

गर घटाएं छा जाएँ कभी कहीं,
मिल कर रंग भर देंगे उनमें भी।
हर गीत में तेरे एक रौशनी होगी,
हर स्वर में नयी ज़िंदगी होगी।

छोड़ तू चिंता, चल गा ले साथ मेरे,
हर इक लम्हा, बन जाए गीत तेरे।

-


Fetching Dr. Shailendra singh Quotes