मेरी मोहब्बत की दौलत को....
वो इस तरह नीलाम कर गया...
महफिल में खुद तालियांँ बटोरी...
और हमें बदनाम कर गया...-
इंसान सुबह को जब घर से निकलता है तो सोचता है बहुत सारा पैसा चाहिए
और जब शाम को घर बापिस आता है तो चाहता है अब बस सुकून चाहिए
Insaan subah ko jab ghar se nikalta hai to sochta hai bahut saara paisa chahyie.
Aur jab shaam ko ghar baapis aata hai to chahta hai ab bas sukoon chahiye.-
तुम कितने भी अमीर, कितने भी दयावान, कितने भी अच्छे और कितने भी Famous क्यूं न बन जाओ , पर जिंदगी में जब अंधेरा छा जाएगा ना तब तुम्हे कोई नही पहचानेगा ।
-
दौलत
थोडी सी हसी थोडी सी खुशी दुख का ये दरिआ हैं
दौलत जीवन नही सिर्फ जीवन जीने का जरिआ हैं!!-
ये दौलत ये शोहरत सब इस दुनिया के मेले है
सच तो ये है मरने के बाद सब अकेले अकेले है
क्या करोगे इतनी दौलत कमा कर ऐ दोस्त
जब जाना कुछ लेकर नहीं है,,
ये दौलत ये शोहरत सब ज़िन्दगी के झमेले है
सच तो ये है मरने के बाद सब अकेले अकेले है-
Use khud nhi pta ki uski doulat wali muskurahat bilkul jhuthi lagti h
-
दुनियां कहती है , मोहब्बत , घरों की इज्जत छीन लेती है
यही इज्जत की दुहाई ,आशिकों से मोहब्बत, छीन लेती है-
वो लोग मुझसे मेरी दौलत, मेरी कमाई, मेरी ताक़त का ब्यौरा माँग रहे थे।
मैंने मेरे "YQ परिवार" की फ़ेहरिस्त दिखा दी, जब वो मुझे पैसों में आँक रहे थे।।-
पिता की दौलत पर घमंड करने में क्या खुद्दारी !!
मज़ा तो तब है जब दौलत तुम्हारी हो,
और घमंड पिता करे ❤-