डर लगता है तेरी यादों को छूने से भी,
कही आँसू मे बह ना जाये चंद पल कि खुशियाँ मेरी..!!-
Bhai bankar apni fikra to jata di
Hume behan smjhkar thoda Reham to kar jate
Hum wainse bhi kush nahi the
Kam se kam humari jhonti hansi
Ko to choad jate
Taras aata hai hume
Aap logon ki soch par
Sari bandisen hum ladkiyon ke liye
Are fikra etni hi thi to
Us waqt to aa jate jab aapki behan
Aapko pukar Rahi thi-
कुछ तो अनकहा - सा है, तेरे मेरे दरमियान,
और लोग कहते है,इश्क हिम्मत वाले करते है।।-
ये हररोज़ इस चाँद को देखकर भी
न जाने क्यों मुझे हर दफ़ा
इक तुम्हारा ही चेहरा क्यू नज़र आता है ?
ये दिल कहीं और को जा रहा होता है
और जाने का इरादा कहीं और का हो जाता है
और ज़िन्दगी के इस दोज़ग में
तुम्हारी यादों के तेज़ाब की बरसात
तो
हर वक़्त ही होती रहती है...
तो फिर इस मंज़र में 'रोज़' रात मेरे दिल का ये शहर न जाने
क्यू मशहूर हो जाता है...?
―holy_shayar-
तेरे दर पर बैठकर ...
शाम से सहर(सुबह) हुई...
पर क्यों मेरे इंतजार की...
तुझको ना खबर हुई...-
अच्छे जिनको सब हैं कहते...
उनकी अच्छाई से डर लगता है...
अब तो इन हसीन चेहरों की...
मुझे बेवफाई से डर लगता है...-
जिसके रास्ते में उतर जाने का डर लगा रहे..
वो कभी हमसफर नहीं होता....-
कांधों पर बोझ सा जान पड़ता है..
रोने को जब तू किसी औऱ को तलाशता है,
क्यूँ किसी औऱ से तेरे हालातों का हाल जानता है..
गम तेरे तुझ संग ही क्यूँ नही बाँट लेता है,
कोई भी नही किसी का भी नही क्यूँ नही मानता है..
क्यूँ पैमानो का हिसाब किसी औऱ से माँगता है !!
-
डर
शिकायतें करे तो रिश्तो को खों देगें...
और चुप रहे तो खुद को खों देगें!!-