💪
💪-
ना कभी मिलें है और ना कभी मिलेंगें
फिर भी इस नदी का अस्तित्व, सिर्फ़ तेरे और मेरे सामंजस्य पर ही
टिका है!!-
फूल गर ग़ुलाब का होगा
पौधों में काँटे तो होंगे ही
रिश्ता यदि विश्वास का होगा
कठिनाई भरे रास्ते तो होंगे ही
क़दम चलाते रहें तो कभी तो राहें पार हो जायेगें
बैठ जाने वालों को आलस के छोड़,हासिल हुआ क्या?-
मेडिकल स्टाफ जाते हुए.....घर वालो से,
बाहर हवा खराब है कोई बाहर मत निकालना,
मां - और तू,
मैं - मै आता हूं हवा बदलकर.....✍️
-
Moreover every norm once imprinted
Has its chemistry outraging than the coordination rate of flow of emotions, as certainty hovers
As mere illusion, where one single fade on colours of beauty, could destroy its sanctity.-
(एक प्यारा सा रिश्ता)
वो जो आसमां ,तो मैं परिंदा बन जाऊं.
वो दरिया ,तो मैं साहिल बन जाऊं.
वो चंदा, तो मैं नूर बन जाऊं.
वो चमक ,तो मैं कोहिनूर बन जाऊं.
वो अगर जो बारिश की पहली बूंद हो,
तो मैं मिट्टी की सौंधी खुशबू बन जाऊं.
वो अगर शाम का सुकून है
तो मैं चाय की चुस्की बन जाऊं
वो अगर जो शब्द है,
तो मैं उसकी स्याही बन जाऊं.
वो जो दुआ है,
तो मैं कुबूल हो जाऊं......
-