अपनो से ही इतनी गहरी चोट खाई है,
पर दर्द देने वाला क्या जाने, वही इसकी दवाई है❗-
स्वागत है आपका......... यहां जख्मों का ऑपरेशन और दर्दों का पोस्टमार्टम किया जाता... read more
न दिन निकलते न राते न ही कटता है कोई पल,
आदत के साथ रूह में घुल से गए है आप❗-
तुम बेवफाओ मे नहीं आते,
खेर... वो बात अलग है की तुम्हारी चाहत कोई ओर हैं❗-
तुम्हारे बाद मेरे दिल मे कोई आया नहीं,
देखो तो ज़रा... कोई तुम्हारी तरह रूह मे कोई समाया नहीं❗-
क्या हो गई है जिंदगी मौसम बदल जाने से,
देखो ज़रा... तुम्हारे ख्याल जाते ही नहीं दिल बहलाने से❗
-
क्या हो गई है जिंदगी मौसम बदल जाने से,
देखो ज़रा... तुम्हारे ख्याल जाते ही नहीं दिल बहलाने से❗
-
आज मौसम बड़ा कातिलाना छाया है,
लगता है फिर दिल पर वार करने आया है❗-
मेरी जिंदगी के रंगो मे नूर घोल दिया,
देखो ज़रा...यूं खामोश रहकर तुमने कितना कुछ बोल दिया❗-
दुनिया मे ना होकर,
ख्वाबो मे आ जाते हो,
घर कर गई है दिल मे यादे आपकी,
पापा आप रोज याद आते हो❗-
ये तुम्हारी आँखों मे जो नशा है,
बताओ तो.. नया नया कोई दिल में बसा हैं ❗-