तू तब भी मेरा यकीन
नहीं था
तू आज भी मेरा सुकून नहीं है
दिल तुझे तब भी याद करता था
दिल तुझे अब भी याद करता है-
SAUDADE !!
चल ,आज फिर तू मेरे
ज़ज़्बातों की बोली लगाना
आज फिर मैंने तेरे प्यार में
खुद को लुटाना है....-
ज़िंदगी बेचैन पन्नो की कहानी है
कुछ ज़ख़्म लाज़मी तो कुछ खुशियाँ बेगानी है..
दूर तलक जाने की ज़िद
तो कभी पल भर में सिमट जाने की आज़माइश
चार दिन की जवानी है
बाकी तो सनम की यादों में कट जानी है..
-
Can you love me to the moonlight
Can you love me to the
dawn bright
Can you love me to the
Fake fight
Can you love me beyond the
Unloving goodbye sight!!!...-
वादे निभाना तो महज़ बातें है
कभी तुम्हारी ज़ुल्फ़ों को
झुमके के पीछे
सवारा है उसने?-
तलब धुऐं की हो या तड़प आशिकी की
नशा तो दोनो के जलने में ही है...-
एक मैं जो उसके हाल - ऐ - मर्ज़ को तरसा करती थी
एक वो जो मुझे हर कदम पर और तन्हा करता चला गया......!!-
Our decisions are never wrong until we loose the courage to prove them right.
-
LOVE:
Its not the way you dream it.
Its the way you believe it..!!-
दगा करके यूँ
मुझे हिचकियों में बांटते हो
क्यों सरेआम
इश्क़ की सज़ा काटते हो
क्या वापस लौटना इतना मुश्किल है!??-