🙈🤗🤗🤗-
SaNju Das
(SaNju)
3.6k Followers · 5.5k Following
Artist
Writing And SinGing iS My PasSion...😊
Follow me on Instagram ( thesanjudas_0302 )
Fo... read more
Writing And SinGing iS My PasSion...😊
Follow me on Instagram ( thesanjudas_0302 )
Fo... read more
Joined 29 March 2018
23 JAN 2022 AT 16:40
जो पांँच साल की हवा चले
चंद सिक्कों को उछाल के
सत्ता में आ जाते हैं
अच्छे अच्छे राईटर का
भाषण वो सुनाते हैं
तालियों की थाप पे
वाहवाही लूट जाते हैं
वोट पाने को नेता जी
चरणों में गिर जाते हैं
पावर में फिर आते ही
तमीज़ तमाम भूल जाते हैं
बड़े बड़े घोटालों से
नाम को अपने सजाते है
हिसाब जो उनसे मांग ले कोई
जनता को आंखे दिखाते हैं
फिर अगले इलेक्शन हाथ जोडे़🙏
हमें ही वोट देना😁
ये कहते गलियों में नज़र आते हैं
ये बात सभी ने जानी हैं
ये नेताओं की प्रवृत्ति पुरानी है-