तुम्हारा ना होना , छठ पूजा के बाद का सूनापन जैसा है।
-
सजी-धजी, रंगीन रौशनी में
हर राह, जाता है
गंगा घाटों पे
लिए,
हर मन आस्था
हर मन विश्वास
न द्वेष किसी से
न किसी का तिस्कार
लोकपर्व, महापर्व
ले आता है
स्वच्छ धरा, निर्मल गंगा
बिखेर अपनी छटा
भर सर्व हृदय श्रद्धा
घाटों की लौकिकता
लौट आती है
बस इन चार दिनों के लिए
फ़िर वही सुनापन
फ़िर वही सादापन
और इंतेज़ार महापर्व का-
आज से महापर्व छठ पूजा की है शुरुआत,
नहाए खाए मानेंगे हम कद्दू भात के साथ।।
सभी को छठ पूजा
नहाए खाए की अनंत शुभकामनाएं 💐🙏-
छठ पर्व से हमें शिक्षा मिलती है की..*जो अस्त होता है उसका उदय तय है* , ..प्रबल श्रद्धा , साधना,सूर्य उपासना, प्रेम, सौहार्द ,सांस्कृतिक उल्लास,तप, और लोक आस्था का पावन महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई💐
-
।।श्री हरि:।।
बिहार ही देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है
जहाँ लोग भगवान से बेटी मांगते हैं।
पावन महापर्व छठ के गीत की पंक्ति
रुनकी झुनकी बेटी मांगील, पढ़ल पंडित दामाद' -
यानी रौनकदार, हँसने बोलने वाली बेटी और - पढ़ा लिखा दामाद मिलने की प्रार्थना छठी मइया से की जाती है !
ऐसी प्रार्थना शायद ही कहीं होती हो ।
गर्व है हमें बिहार की संस्कृति पर
🙏🏻जय छठी मैय्या🙏🏻-
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए!
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!-
सादगी का जीवन ही पसंद है मुझे,
ना किसी का पसंद हूँ मैं और ना कोई पसंद है मुझे।
Happy chhth puja....🙌-