Keep it private,
Untill it's permanent.-
Instagram id~ rahul_from_mth
Telegram I'd~ yup_ra... read more
सादगी का जीवन ही पसंद है मुझे,
ना किसी का पसंद हूँ मैं और ना कोई पसंद है मुझे।
Happy chhth puja....🙌-
मिलने से अच्छा है तुम मेरे ख्वाबों में ही आया करो,
ना पकड़े जाने का खतरा और ना जाने की जल्दी होगी।
🥀✨-
नये वादे, दिखावे चमक से महंगे लगते है,
सच्चे जज्बातों की कीमत सस्ती ही रहेंगी
मैं जानता हूं वो ले गई अपनी प्यार,
ये दिल कल भी अकेला था, आज भी अकेली रहेंगी।
अपने नए रिश्ते की खबर दी है उसने,
दिलासा भी दिया था मुझे की बाते चलती रहेंगी,
नाराज बहुत हूं पर छोड़ो,
उसकी शिकायत अब केवल उसकी तस्वीर तक ही रहेंगी।
किसी खास दिन के लिए कुछ बातें बचाई थी,
अब वो दिन आएगा ही नहीं तो बातें बची ही रहेगी,
पूरा बाजार छाना था बड़े दिल से,
एक अंगूठी खरीद रखी थी , अब वो रखी ही रहेगी।
💔-
तुझे चाह कर कैसे किसी की चाह करूं?
तुझे भूल कर क्यूँ खुद को तबाह करुं?
तू ज़िन्दगी ही नही इश्क़ है मेरा,
क्यूँ किसी और को सोच के गुनाह करूं?
❤️.....A
-
मोहब्बत पहली, दूसरी, तीसरी नही होती,
मोहब्बत वो होती है,
जिसके बाद मोहब्बत ना हो...!!
Miss u..🥺💔-
हजारों इश्क़ करो लेकिन इतना ध्यान रहें,
तुम्हें पहली मोहब्बत की बद्दुआ ना लगे।🙏-