Suman Lata  
432 Followers · 357 Following

read more
Joined 3 July 2022


read more
Joined 3 July 2022
3 HOURS AGO

चलो कुछ लिखने का इरादा करें ।
हर दिन नई रवानी है
चलो कुछ अलग जीने का वादा करें ।

-


3 JUL AT 12:32

तब तक
सारी हक़ीक़त कहानी ही लगते !

-


3 JUL AT 12:24

Toxic relationship

-


3 JUL AT 12:22

तेरे कारण हम ये हुए ,
तेरे कारण हम वो ,
इत कारण उत कारण ,
हम क्यों दिए ख़ुद को खोए ?

-


1 JUL AT 15:37

हमें इनसे लड़ना भी तो आता है ।
कहती क्या मुश्किलें इसे समझ ले तो
हमें इसे दूर करना भी तो आता है ।।

-


29 JUN AT 17:13

जो अंदर ही अंदर शोर मचाती है ।
कहती वक्त आएगा एक दिन तेरा
अभी से तू क्यों हार मान जाती है ।

-


29 JUN AT 17:05

चाहे मान न मान ! को मन में दे स्थान !








से ना रह अनजान ! बनेगी आपकी पहचान !!

-


29 JUN AT 16:47

मुश्किल हल हो जाती है ।
जब कोई और ठिकाना मिल नहीं पाती है ।
साहस धैर्य एकाग्रता जब हम अपनाते ,
फिर मुश्किल हमारे सामने टिक नहीं पाती है ।।

-


29 JUN AT 16:38

अब बेगुनाहों को कर लो याद ,
दे दो उन सभी को मात ,
जो गुनाहों में भी रहते आबाद !

-


28 JUN AT 21:42

करें हरदम आराम !
मगर स्वस्थ जीवन जीने के लिए
हमें ढूंढना होगा कुछ न कुछ काम !!

-


Fetching Suman Lata Quotes