QUOTES ON #CHHATH

#chhath quotes

Trending | Latest
11 NOV 2018 AT 12:36

छठ
आत्मा को मिलता प्रकृती का अंश ,
जो जीवन(प्राण) बन जाता है ।
फिर प्रकृती की गोद में पलता - बढ़ता है यह जीवन ।

प्रकृती के आलिंगन में सदैव रहता है ही यह जीवन ।
आज जीवन को प्रकृती का स्पर्श करवाते हैं ,
छठ का पावन पर्व मनाते हैं ।

निरंकार ब्रह्म के साकार सरल प्रमाण ,
सूर्य और प्रकृती का करते हैं अर्चन ,
जो करता जीवन का अर्जन ।

चार दिवस का उत्सव , नहा - खा , खरना ,
फिर 36 घंटे का निर्जला उपवास ।
तब सूर्य देव को संध्या बेला और अगली सुबह
में देते शीतल जल में खड़े हो अर्ध्य ।।

-



🙏🙏🙏🙏

-


21 OCT 2021 AT 16:23

ये घाटों की सफाई क्यूं, किसी पर्व की तयारी है क्या
सर पे गमछा बांध रखा है , अरे आप बिहारी हैं क्या..

हमारे पडोसी ने जितिया में पूआ-पूरी दिया तो था ,
इस बार ठेकुए की बारी है क्या ?

-



जय छठी मइया 🙏

-


10 NOV 2021 AT 13:04

#महापर्व छठ

हम आस्था का महापर्व छठ मनाते हैं।
एक दूसरे के साथ प्रेम और सौहार्द दिखाते हैं।
दुनिया सिर्फ उगते को, हम डूबते को भी प्रणाम करते हैं।
हां हम बिहारी हैं, अपनी संस्कृति पे उल्लास मनाते हैं।
इसमें ना कोई छुआछूत ना कोई भेदभाव दिखाते हैं।
हम सब हर्ष उल्लास के साथ महापर्व छठ मनाते हैं।

-


1 NOV 2019 AT 14:37

खरना प्रसाद

-


18 NOV 2020 AT 14:37

chhath puja Ki
hardik shubhkamnaen..
🙏🙏🙏☀️☀️🙏🙏

-


24 OCT 2017 AT 13:36

हैप्पी छठ पूजा सभी को

उगते सूरज जग में,माना की रोशनी लाता है
हमारे यहाँ पर डूबते सूरज को भी पूजा जाता है

नदी किनारे शाम ओ सुबह मेला सा लग जाता है
छठी मईया को अर्घ देने जब व्रती घाट पर आता है

-


20 NOV 2020 AT 15:15

जगह जगह घाट सुंदरता से भरपूर दिव्य हो जाते है,,
जब हम बिहारी अपने छठ का त्योहार मनाते है।।






जिंदगी में कभी हो ना हो ....पर कसम से आज के दिन... बिहारी होने पर बड़ा गर्व होता है,,....!!

-


1 NOV 2019 AT 15:39

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे
सूरज की लाली,
जिंदगी में आए
खुशियों की बहार,
सबके दिलो मे हो
सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन
लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ
आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम
सब करे वेलकम

-