बहुत नायब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं...
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ ।।
फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।
-
मैं याद करुंगी खुद को,
जब सारी दुनिया भुल जाएगी मुझको!
अच्छी नहीं सबकी नजर में मैं,
तो खुद के नज़र में बुरी भी नहीं लगती मैं!
-
तेरी क्या ख़ता ,
जो तुझे छोड़ गया वो!
जिंदगी के सारे रंग,
अपने संग ले गया वो!
हजारों सपने सजा
ख्वाब तोड़ गया वो!
उम्रभर का साथ कह,
यूं बीच राह छोड़ गया वो!
सारे चैन लें,
बस सांसें छोड़ गया वो!
रहूंगा हरदम पास तेरे,
ये कहकर वापस कभी ना आया वो!
-
हां वो मां ही है,
जिसकी कोई salary नहीं होती!
फिर भी हमारे सारे काम निस्वार्थ करती हैं!!
🥺🖤-
मां
ओ प्यारी मां
तु भी कितनी अजीब है ना,
हमें डांट कर, खुद भी रो देती है!
पापा कि डांट से भी बचाती है,
और चुपचाप बैग में Extra
पैसे भी रख जाती है!
बात ना सुनू तो चिल्लाती है,
फिर बाद में ज्यादा प्यार
जताती हैं....🥰
गुस्सा हो जाऊं तो मनाती हो,
फिर डांट डांट कर अपने हाथों
से खिलाती हो...😄😄
खुद कितनी भी थकी हो, लेकिन
बस हमारी जरूरतों के लिए पूरे
घर में भागती रहती है ....🥺
मां तुम इतनी अच्छी , इतनी
प्यारी इतनी Caring क्यों हो..?
-
प्यार मोहब्बत इश्क नहीं,
मुझे तो बस नींद चाहिए!!
बाबू सोना जादू टोना का
King & Queen नहीं,
मेरे सपनों में तो बस मुझे
Horror movies के
scene चाहिए !! 👻👻
-